फगवाड़ा/अरोड़ा – मोहन लाल उप्पल डी.ए.वी. कॉलेज, फगवाड़ा में प्रिंसिपल डॉ. किरणजीत रंधावा की योग्य अगुवाई में सावन महीने का प्रिय त्योहार ‘तियां तीज दियां’ और ‘वन-महोत्सव’ बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर डॉ. अक्षिता गुप्ता (आईएएस), एडीसी-कम-कमिश्नर, नगर निगम, फगवाड़ा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. रंधावा, स्थानीय कमेटी के चेयरमैन विकास उप्पल और समस्त स्टाफ द्वारा फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका हार्दिक स्वागत किया गया।इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को पंजाबी संस्कृति और पर्यावरण से संबंधित जागरूकता प्रदान करना था।

वन-महोत्सव के अंतर्गत मुख्य अतिथि, प्रिंसिपल डॉ. रंधावा और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा कॉलेज परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए और प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाए रखने का संकल्प लिया गया। इसके साथ ही, कॉलेज की छात्राओं द्वारा तीज पर्व के उपलक्ष्य में रंग-बिरंगी प्रस्तुतियाँ जैसे गिद्धा, लोकगीत, ढोला, माहिया और टप्पे आदि प्रस्तुत कर सभी का मनोरंजन किया गया और झूला झूल कर उत्सव का आनंद उठाया गया।



इस दौरान छात्राओं ने पंजाबी विरासत से जुड़ी वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाई, जिसमें घरेलू सामान, मिट्टी के बर्तन, खेती के उपकरण, पारंपरिक पंजाबी पहनावे, कसीदाकारी के नमूने, चरखा और फुलकारी आदि शामिल थे, जो सभी के आकर्षण का केंद्र बने।इसके अतिरिक्त, कॉलेज परिसर में विभिन्न प्रकार के खाने-पीने से संबंधित स्टॉल भी लगाए गए।

प्रिंसिपल डॉ. रंधावा ने संवाद करते हुए बताया कि उनकी शैक्षणिक संस्था समय-समय पर इस प्रकार की गतिविधियाँ आयोजित करती रहती है ताकि छात्र 21वीं सदी की इस भागदौड़ भरी दुनिया में सांस्कृतिक मूल्यों और त्योहारों के महत्व से परिचित हो सकें।

इसके पश्चात, मुख्य अतिथि डॉ. अक्षिता गुप्ता ने प्रिंसिपल डॉ. रंधावा, समस्त स्टाफ और विद्यार्थियों द्वारा विरासत को संजोने के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा की और विस्तारपूर्वक जानकारी साझा करते हुए प्रदूषण मुक्त और प्लास्टिक मुक्त समाज की आवश्यकता पर बल दिया।
प्रिंसिपल डॉ. रंधावा, समिति सदस्यों और समस्त स्टाफ द्वारा मुख्य अतिथि डॉ. अक्षिता गुप्ता को सम्मान-चिन्ह स्वरूप फुलकारी भेंटकर सम्मानित किया गया। इसी अवसर पर बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्रा अंजली को “मिस तीज” और बी.सी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा परमिंदर कौर को “गिद्धे दी रानी” के खिताब से नवाज़ा गया।
इस समारोह में विकास उप्पल (चेयरमैन), पूजा उप्पल, ओम उप्पल, कविता उप्पल, प्रशांत उप्पल, तारा चंद चंबर, विजय संधी, अनीश बांसल (असिस्टेंट कमिश्नर), गुरमीत सिंह पलाही, मास्टर नरेश कोहली, मास्टर गुरमीत सिंह, के.के. सरदाना, फगवाड़ा के मेयर राम पाल उप्पल, मलकीत सिंह रगबोत्रा और समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।