जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर के बीकॉम छठे समैस्टर की छात्रा नंदिनी बजाज ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित फाइनल परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए नंदिनी ने 1654/2100 अंक प्राप्त करके छठा स्थान हासिल किया। डॉ नीरजा ढींगरा ने श्रेष्ठ स्थान हासिल करने पर नंदिनी बजाज को भविष्य में भी अपने सपनों को साकार करने एवं दृढ़ संकल्प रहने की आशीष दी गयी। डॉ ढींगरा ने नंदिनी को दिशा-निर्देश देने के लिए एवं प्रेरित करने के लिए पीजी डिपार्टमेंट ऑफ़ कॉमर्स एवं मैनेजमेंट की अध्यक्ष डॉ मोनिका मोगला एवं अन्य प्राध्यापकवृंद की भरपूर सराहना की और कहा कि वे इसी तरह विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते रहे ताकि विद्यार्थी बुलंदियों को चूमते रहे।
