एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर मैं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित कत्थक डांसर राजेंद्र गंगानी के नृत्य की शानदार प्रस्तुति

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर के पीजी डिपार्मेंट आफ इंडियन क्लासिकल डांस द्वारा स्पिकमैके के सौजन्य से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित कत्थक डांसर राजेंद्र गंगानी के नृत्य की शानदार प्रस्तुति का आयोजन किया गया। जयपुर घराने से जुड़े राजेंद्र गंगानी ने अपने पिता कुंदन लाल गंगानी से कत्थक नृत्य शिक्षा लेते हुए इसकी बारीकियों को समझा। राजेंद्र गंगानी अब तक अमेरिका,अफ्रीका,इंग्लैंड आदि देशों में अपने कत्थक नृत्य की शानदार प्रस्तुति दे चुके हैं,। डॉ नीरजा ढींगरा ने एपीजे एजुकेशन की निदेशक डॉ सुचरिता शर्मा जी का अभिनंदन करते हुए कहा कि आपकी गरिमापूर्ण उपस्थिति हमेशा हमें प्रोत्साहित एवं प्रेरित करने वाली होती है।

राजेन्द्र गंगानी का अभिनंदन करते हुए उन्होंने कहा कि डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के कर कमलों से संगीत नाटक अकादमी सम्मान से सम्मानित गंगानी का हमारे कॉलेज में आगमन हमारे कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए एक बहुत बड़ा सौभाग्य है कि उन्हें इतने प्रतिभाशाली, ऊर्जावान कत्थक के क्षेत्र में अपनी विशेष बना पहचान बना चुके व्यक्तित्व से सीखने को मिलेगा। जयपुर घराने से ताल्लुक रखने वाले पंडित राजेन्द्र गंगानी ने एपीजे कॉलेज में आने के अपने अनुभव को सांझा करते हुए कहा कि जिस तरह देश भर में एपीजे कॉलेज के पूर्व छात्र संगीत एवं नृत्य के क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहे हैं मैं तो यही कहना चाहूंगा कि एपीजे कॉलेज भी आज संगीत के प्रसिद्ध घराने के रूप में स्थापित हो चुका है। संगीत एवं नृत्य की समृद्ध विरासत को जिस तरह से कॉलेज आगे बढ़ा रहा है तो मुझे पूर्ण विश्वास है कि हमारी युवा पीढ़ी अपनी धरोहर से हमेशा जुड़ी भी रहेगी और इसके विकास मैं अपना योगदान भी देगी।

गंगानी ने कत्थक नृत्य की बात करते हुए कहा कि कत्थक में साहित्य के शब्दों का सुंदर प्रयोग उसकी खूबसूरती का आधार है। कार्यक्रम का आरंभ आदि शंकराचार्य द्वारा रचित पंचाक्षरी मंत्र ओम नमः शिवाय की भावपूर्ण प्रस्तुति से किया, में तीन ताल को तालों की महारानी बताते हुए उन्होंने कहा कि उपज में हर बार सम पर न आने का कारण यह दर्शाता है कि संगीत हम सबसे बहुत ऊपर है, उन्होंने जयपुर शैली में गणेश पद नाचत भजन की भी भावमयी प्रस्तुति करते हुए सभी को भाव विभोर कर दिया। राजेंद्र गंगानी की इस प्रस्तुति में तबले पर जयपुर घराने के अंतर्राष्ट्रीय कलाकार फतेह लाल गंगानी, जयपुर घराने से ही गायन में विनोद गंगानी ने एवं सारंगी पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध सारंगी वादक नफीस खान ने साथ दिया डॉ ढींगरा ने वर्कशॉप के सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम प्रभारी डॉ अमिता मिश्रा डॉ मिक्की वर्मा के प्रयासों की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि वे भविष्य में भी इसी तरह निरंतर श्रेष्ठ कलाकारों को बुलाकर ऐसे ही भव्य कार्यक्रमों का आयोजन करते रहे।

Check Also

लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वुमन जालंधर की एन सी सी कैडेट्स ने प्राप्त किये मैडल

जालंधर (अरोड़ा) :- लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर की 5 एनसीसी कैडेट्स संजना रंधावा, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *