जालंधर/अरोड़ा – गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी की ओर से एम.ए. पॉलिटिकल साइंस चौथे सेमेस्टर का परिणाम शानदार रहा। लायलपुर खालसा कॉलेज जालंधर की विद्यार्थी योगिता ने 10 में से 8.10 सी.जी.पी.ए. प्राप्त करते हुए यूनिवर्सिटी मेरिट में दूसरा स्थान, अनीशा ने 7.65 सी.जी.पी.ए. प्राप्त कर आठवां स्थान और संजना ने 7.50 सी.जी.पी.ए. प्राप्त कर ग्यारहवां स्थान हासिल किया।
इस अवसर पर सरदारनी बलबीर कौर, प्रेसीडेंट गवर्निंग काउंसिल और प्रिंसिपल डॉ. सुमन चोपड़ा ने विद्यार्थियों, उनके माता-पिता और अध्यापकों को विशेष रूप से बधाई दी। प्रिंसिपल डॉ. सुमन चोपड़ा ने विद्यार्थियों को भविष्य में और अधिक मेहनत व लगन के साथ पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया।इस मौके पर प्रो. अनु कुमारी, मुखी—पॉलिटिकल साइंस विभाग, डॉ. अजीतपाल सिंह और प्रो. संजय शाद भी उपस्थित रहे।