जालंधर (कुलविंदर) :- रक्षाबंधन के पावन पर्व को श्रद्धा और उत्साह से मनाने हेतु दर्शन अकैडमी, जालंधर में दिनांक को राखी निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों की रचनात्मकता और कला कौशल को प्रोत्साहित करना था, साथ ही भाई-बहन के प्रेमपूर्ण संबंध की सांस्कृतिक भावना को उजागर करना। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगे धागों, मोतियों, फोम शीट्स, रिबनों, स्टिकर्स व माचिस की तीलियों सहित अनेक सामग्रियों का उपयोग कर अत्यंत सुंदर एवं आकर्षक राखियाँ तैयार कीं। उनके नवाचारी डिज़ाइन और कलात्मक प्रस्तुति ने सभी को प्रभावित किया। इस आयोजन ने न केवल छात्रों की प्रतिभा को मंच प्रदान किया, बल्कि उन्हें भारतीय संस्कृति की गहराई से पहचान कराने का भी कार्य किया। प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रशंसा प्रमाणपत्र प्रदान कर उनके उत्साहवर्धन हेतु सराहा गया। बच्चों द्वारा तैयार की गई राखी को देश के फौजी भाइयों के लिए भेजी गई।
