एपीजे रिदम्स किंडरवर्ल्ड, मॉडल टाउन, जालंधर में पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया ‘तीज – तियां दा मेला’

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे रिदम्स किंडरवर्ल्ड, मॉडल टाउन, जालंधर में रंगारंग कार्यक्रम ‘तीज – तियां दा मेला’ पारंपरिक उत्साह और सांस्कृतिक जोश के साथ मनाया गया। इस आयोजन में एपीजे के विद्यार्थियों की माताओं ने रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों में उत्साहपूर्वक भाग लिया और पंजाब की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को गर्व के साथ मनाया। कार्यक्रम में गिद्धा, भांगड़ा, भावपूर्ण बोलियाँ और पंजाबी लोकधुनों पर माताओं एवं बच्चों की जोशीली रैंप वॉक ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह उत्सव वास्तव में तीज के जश्न और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बना।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वाओ स्कूल की संचालिकाएँ शिखा सूद और कोमल महाजन उपस्थित रहीं। इनके साथ सोनाली धवन एवं श्रीमती शालिनी धवन ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। प्रसिद्ध त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. दिव्या अरोड़ा (वीएलसीसी) ने माताओं के लिए उपयोगी स्व-देखभाल और स्किनकेयर टिप्स साझा किए, जिससे स्वास्थ्य और सौंदर्य के प्रति जागरूकता बढ़ी। वीएलसीसी की प्रबंधक पूजा चोपड़ा ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और सभी उपस्थितजनों के लिए उपहार प्रायोजित किए। इस उपलक्ष्य पर स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. राजेश कुमार चंदेल जी ने सभी का हार्दिक स्वागत किया और माताओं की सक्रिय भागीदारी की सराहना की। यह आयोजन एकता, आनंद और सांस्कृतिक गौरव का सुंदर उदाहरण बना और सभी के मन में मधुर यादें छोड़ गया।

Check Also

दर्शन अकैडमी जालंधर में राखी निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन

जालंधर (कुलविंदर) :- रक्षाबंधन के पावन पर्व को श्रद्धा और उत्साह से मनाने हेतु दर्शन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *