एपीजे में सत्य मॉडल यूनाइटेड नेशंस(ASMUN 6.0) के समापन समारोह का आयोजन: विभिन्न कमेटियों के छात्र हुए पुरस्कृत

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल महावीर मार्ग जालंधर में अपनी कर्मनिष्ठ, प्रतिभावान सुश्री सुषमा पॉल बर्लिया जी (चेयरपर्सन, एपीजे एजुकेशन, को फाउंडर एंड चांसलर, एपीजे सत्य यूनिवर्सिटी, चेयरपर्सन एंड प्रेसिडेंट, एपीजे सत्य और स्वर्ण ग्रुप, चेयरपर्सन-एपीजे सत्य एजुकेशन रिसर्च फाऊंडेशन) के सकारात्मक कुशल नेतृत्व और आशीर्वाद के साथ 2अगस्त को एपीजे सत्य मॉडल यूनाइटेड नेशंस 6.0 (ASMUN 6.0) के दूसरे दिन भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया जिसमें कुल 1050 से ज़्यादा प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस दो दिवसीय सम्मेलन में देश भर के अनेक स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन का उद्देश्य छात्रों में नेतृत्व क्षमता, वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने की योग्यता और अंतर्राष्ट्रीय मामलों की समझ को प्रोत्साहित करना रहा। समारोह का आगाज़ वाइस प्रिंसिपल आरती शोरी भट् द्वारा विभिन्न समितियों से आए प्रतिनिधियों के सभागार में आगमन और अतिथियों के औपचारिक स्वागत के साथ हुआ तथा समापन शानदार उपलब्धियों और पुरस्कारों के साथ हुआ। सम्मेलन में भाग लेने वाले विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा और नेतृत्व क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। समापन समारोह के सबसे प्रतीक्षित क्षणों में से एक था विभिन्न समितियों के पुरस्कार वितरण।

विभिन्न समितियों से सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि पुरस्कार प्राप्त करने वाले होनहार छात्रों में सेंट जोसेफ स्कूल की कुहू तरियाल, बाबा लालवानी स्कूल से लावण्या देवगन, हसन अब्दाल शर्मा एवं प्रांजल सूद, सीटी पब्लिक स्कूल से मान्या शर्मा और कोशिन, एपीजे स्कूल से निक्तता सहगल, कश्वी स्याल, हेलिक जैरथ, वेदांत खंडूरी, सुतज सिंह और आर्यन टक्कर, कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल से बिनल गुप्ता, रूपकिरण मिन्हास एवं कर्मण्य जोशी, एमजीएन पब्लिक स्कूल से जसकरण सिंह तथा एलपीयू से गुंजन नैनवाल शामिल रहे। सभी विजेताओं ने अपने-अपने क्षेत्रों में बेजोड़ प्रदर्शन करते हुए स्कूलों का नाम रोशन किया। वहीं आईपीएल समिति में कोलकाता नाइट राइडर्स को सर्वश्रेष्ठ टीम घोषित किया गया, जो इस कार्यक्रम का एक और आकर्षण रहा। सम्मेलन ने विद्यार्थियों को वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श और समाधान खोजने का अनूठा मंच प्रदान किया, जिसमें उनकी बौद्धिक और रचनात्मक क्षमता की झलक देखने को मिली। इसके बाद बैंड प्रदर्शन ने माहौल को जीवंत कर दिया। वाइस प्रिंसिपल आरती शोरी भट् जी ने सभी प्रतिभागियों, आयोजकों और प्रायोजकों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। उन्होंने कहा कि ASMUN 6.0 छात्रों के लिए एक अद्भुत मंच साबित हुआ है जहाँ उन्होंने नेतृत्व, संवाद और निर्णय लेने जैसे महत्वपूर्ण कौशलों का विकास किया। श्रीमती अमरजोत ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। सम्मेलन के समापन की औपचारिक घोषणा कार्यक्रम के महासचिव हिमांशु आलंग द्वारा की गई। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।

Check Also

दर्शन अकैडमी जालंधर में राखी निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन

जालंधर (कुलविंदर) :- रक्षाबंधन के पावन पर्व को श्रद्धा और उत्साह से मनाने हेतु दर्शन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *