सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, शाहपुर कैंपस में सर्कस ड्रीमलैंड का शानदार आगाज

जालंधर (अरोड़ा) :- शाहपुर कैंपस के सरदारनी मंजीत कौर ऑडिटोरियम में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय सर्कस ड्रीमलैंड का शुभारंभ धूमधाम से हुआ। इस खास मौके पर ऑडिटोरियम पूरी तरह से भरा हुआ था, जहाँ छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी उम्र के दर्शकों ने सर्कस के जादूभरे माहौल का लुत्फ उठाया। मुंबई में जबरदस्त सफलता के बाद, जालंधर में सर्कस ड्रीमलैंड ने धमाकेदार शुरुआत की। इस शो में रोमांचकारी एरियल एक्ट्स, करतब, जगलिंग, मसखरों की हास्य अदाएँ और दिल थाम देने वाले करिश्माई प्रदर्शनों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इंडियाज गॉट टैलेंट के कलाकारों के साथ-साथ मणिपुर, नेपाल, गुवाहाटी और मुंबई के प्रतिभाशाली कलाकारों ने अपने शानदार प्रदर्शन से मंच को रोशन किया।

इस अवसर पर सीटी ग्रुप के डीन, स्टूडेंट वेलफेयर, डॉ. अर्जन सिंह ने कहा “हमारा मकसद ऐसे अनुभव बनाना है जो प्रेरित करें, मनोरंजन करें और उत्साह बढ़ाएँ। सर्कस ड्रीमलैंड ने न सिर्फ कैंपस में एक नई ऊर्जा भर दी, बल्कि सभी को आपसी खुशी और आश्चर्य के साथ जोड़ दिया। यह हमारे नए शॉप कैंपस के उद्घाटन के साथ ही प्रगति और उत्सव का प्रतीक है।” सर्कस ड्रीमलैंड के आयोजक श्री गौरव सेहगल ने कहा “मुंबई में मिले जबरदस्त जवाब के बाद जालंधर में सर्कस ड्रीमलैंड लाना हमारे लिए एक सपना सच होने जैसा था। सीटी परिवार और स्थानीय दर्शकों का प्यार और उत्साह देखकर हमारा दिल खुशी से भर गया। इतने जोशीले जवाब से हम अभिभूत हैं।”

Check Also

श्री गुरु तेग़ बहादुर जी के 350 वें शहीदी पर्व की स्मृति में लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में विशेष लेक्चर का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व की स्मृति में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *