जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर के बीबीए छठे समैस्टर के विद्यार्थियों ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित फाइनल परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अर्चा ने 1657/2100 अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान, तनीषा ने 1638 अंक प्राप्त करके चतुर्थ स्थान एवं स्तुति खरबंदा ने 1634 अंक प्राप्त करके पांचवा स्थान हासिल किया।
