जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय की बीबीए सेमेस्टर-6 की छात्राओं ने मई 2025 के यूनिवर्सिटी परीक्षा परिणाम में शीर्ष स्थान प्राप्त कर कालेज का नाम रोशन किया है। तनीषा ने 2150 में से 1704 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। नीतिका ने 1615 अंक प्राप्त कर सांतवां स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं एवं विभागाध्यक्षा मीनू कोहली को बधाई दी। इस अवसर पर डॉ. नवरूप, मीनू कोहली, सविता महेंद्रू व शैफाली भी उपस्थित थे।
