Tuesday , 16 September 2025

अमृतसर व तरनतारन के डाकघरों में 04 अगस्त 2025 को होगा आई टी 2.0 एप्पलीकेशन का रोलआउट

02 अगस्त 2025 को अमृतसर व तरनतारन के डाकघरों में नहीं होगा जनतक लेन-देन

अमृतसर (प्रदीप) :- डाक विभाग अमृतसर डाक मंडल के वरिष्ठ डाक अधीक्षक प्रवीण प्रसून द्वारा अवगत करवाया गया है कि डाकघरों में अगली पीढ़ी के (ए पी टी) एप्पलीकेशन का रोलआउट किया जा रहा है। जो कि डिजिटल श्रेष्ठा व राष्ट्र निर्माण की यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस बदलाव अभियान के अंतर्गत यह नवीनीकरण प्रणाली अमृतसर व तरनतारन के डाकघरों में 04 अगस्त 2025 से लागू की जाएगी। इसके अतिरिक्त उनकी ओर से अवगत करवाया गया कि दिनांक 02 अगस्त 2025 को डाकघरों में कोई भी सार्वजनिक लेन-देन का कार्य नहीं किया जाएगा। सेवाओं का यह निलंबन डाटा माइग्रेशन, सिस्टम की जांच व कॉन्फ़िगरेशन प्रक्रियाओं को अच्छे से पूरा करने हेतु जरूरी है जिससे कि नई सिस्टम प्रणाली को आसान व प्रभावशाली ढंग से शुरू किया जा सके। उन्होंने एक दिन के लिए डाकघरों के काम मे रुकावट होने के संबंध में नागरिकों के सहयोग की मांग की है तांकि भविष्य में नागरिकों को बेहतर, तेज़ व डिजिटल तौर पर समर्पित सेवाएं दी जा सकें।

Check Also

बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाने और राज्य में आम हालात बहाल करने के लिए दिन-रात जुटी पंजाब सरकार: अमृतपाल सिंह

जालंधर (अरोड़ा) :- ज़िला योजना समिति के चेयरमैन अमृतपाल सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *