वार्ड नंबर 50 के 120 फीट रोड पर पीयूडीए (PUDA) की ज़मीन पर अवैध कूड़ा डंपिंग—सत करतार कॉलोनी, मनजीत नगर के निवासियों में रोष, धार्मिक स्थल, स्कूल और पार्क भी हो रहे प्रभावित

जालंधर (अरोड़ा) 25 जुलाई: जालंधर के वार्ड नंबर 50 स्थित 120 फीट रोड पर पीयूडीए (PUDA) की अधिकृत ज़मीन पर पिछले कई महीनों से अवैध रूप से कूड़ा-कर्कट डंप किया जा रहा है। यह ज़मीन कबीर महाराज भवन, एक स्कूल और एक सार्वजनिक पार्क के बिल्कुल साथ लगती है, जिससे स्थानीय लोगों की परेशानी के साथ-साथ धार्मिक भावना, बच्चों की सुरक्षा और सार्वजनिक स्वास्थ्य पर भी गंभीर प्रभाव पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में गंदगी, तेज दुर्गंध, मच्छरों का आतंक और आवारा पशुओं की आवाजाही आम हो चुकी है।बच्चों को स्कूल और पार्क तक जाना मुश्किल हो गया है, वहीं बुजुर्ग और श्रद्धालु धार्मिक भवन में जाने से भी परहेज कर रहे हैं।

जेपी अरोड़ा, निवासी सत करतार कॉलोनी, (मनजीत नगर) ने कहा:”धार्मिक स्थान, स्कूल और पार्क के बीच कूड़े का ढेर होना शर्मनाक है। यह प्रशासन की लापरवाही का परिणाम है। अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो हम आंदोलन करेंगे।”

सतीश कुमार ने कहा:”बच्चों की सेहत, बुजुर्गों की सुविधा और कॉलोनी की गरिमा—तीनों पर खतरा मंडरा रहा है। काउंसलर को कई बार अवगत करवाया गया है, जिन्होंने अब जाकर सफाई का आश्वासन दिया है।”

वार्ड नंबर 50 के काउंसलर ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही उक्त जगह से कूड़ा हटवाया जाएगा, और क्षेत्र को स्वच्छ व सुरक्षित बनाया जाएगा।निवासियों ने मांग की है कि इस जमीन पर, चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं और अवैध कूड़ा फेंकने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।—

Check Also

विश्वकर्मा दिवस पर उद्योगपति करण जैन ने लगाया भव्य लंगर

पूर्व सांसद सुशील रिंकू हुए शामिल जालंधर (अरोड़ा) :- विश्वकर्मा दिवस के पावन अवसर पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *