Wednesday , 10 September 2025

संस्कृति के०एम०वि० स्कूल को पिडिलाइट फेवी क्रिएट रजत पदक अलंकरण की प्राप्ति

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- संस्कृति के०एम०वि०स्कूल को प्रतिष्ठित पिडिलाइट फेवी क्रिएट 2023-2024 को जालंधर के विशे‘ सिल्वर स्कूल अवार्ड ‘ इस पुरस्कार का उद्देश्य कला और शिल्प के क्षेत्र में छात्रों की रचनात्मकता, कौशल और नवीन सोच को मान्यता प्रदान करना है। प्रतियोगिता का आयोजन देशभर के स्कूलों के मध्य हुआ था, जहाँ हज़ारों छात्रों ने भाग लिया और अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस उपलब्धि के माध्यम से संस्कृति के०एम०वि० स्कूल ने प्रमाणित किया कि विद्यालय न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता बल्कि रचनात्मक विकास में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है।विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती रचना मोंगा जी को पिडिलाइट इंडस्ट्री के मार्केटिंग इंचार्ज वरुण वोहरा ने ‘सिल्वर स्कूल अवार्ड’ देकर सम्मानित किया।
इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा प्रधानाचार्या ने कहा कि यह सम्मान हमारे छात्रों की कड़ी मेहनत, कला शिक्षकों के मार्गदर्शन एवं विद्यालय के समर्पित वातावरण का परिणाम है। प्रधानाचार्या ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य छात्रों को रचनात्मकता और नवाचार के लिए प्रेरित करते रहना है। भविष्य में भी विद्यालय कला और शिल्प को पाठ्यक्रम का अभिन्न अंग मानकर छात्रों को उनकी कल्पनाशीलता और रचनात्मक सोच को उजागर कर विभिन्न मंचों पर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने तथा अद्वितीय कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Check Also

सेंट सोल्जर ग्रुप की विभिन्न स्कूल शाखाओं ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर ग्रुप की विभिन्न स्कूल शाखाओं ने स्कूल प्रिंसिपल और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *