कुलपति प्रो (डा) सुशील मित्तल ने किया स्वागत, इन्वेस्टर्स, मेंटर्स से की मुलाकात
यूनिवर्सिटी परिसर में स्टार्टअप एक्सपो का भी किया आयोजन
जालंधर (अरोड़ा) :- भारत सरकार के नीति आयोग एवं फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी ट्रांसफर (एफ.आई.टी.टी) आई.आई.टी दिल्ली टीम के सदस्य वीरवार को आई.के.गुजराल पंजाब टेक्नीकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) पहुंचे! यूनिवर्सिटी पहुंचने पर कुलपति प्रो (डा) सुशील मित्तल ने अपने कार्यालय में उनका स्वागत किया! रजिस्ट्रार डा. नवदीपक संधू उनके साथ रहे! टीम का यूनिवर्सिटी पहुंचने का उदेश्य युवा विद्यार्थियों में इंटरप्रेन्योरशिप स्किल को बढ़ावा देना, यूनिवर्सिटी के प्रयास को प्रोत्साहित करना एवं यूनिवर्सिटी से जुड़े इन्वेस्टर्स, मेंटर्स के साथ चर्चा करना था! इस अवसर पर यूनिवर्सिटी परिसर में एक भव्य स्टार्टअप एक्सपो का भी आयोजन किया गया! इस विजिट की जिम्मेदारी यूनिवर्सिटी के बिजनेस इन्क्यूबेशन सेंटर (बी.आई.सी) की टीम ने डीन (आर एंड डी) प्रो (डा) यादविंदर सिंह बराड़ एवं एसोसिएट प्रोफेसर डा.नील कंठ ग्रोवर, इंचार्ज बी.आई.सी के नेतृत्व में निभाई!






विजिट कोऑर्डिनेटर डा.मृगेंद्र बेदी ने बताया कि नीति आयोग भारत सरकार एवं एफ.आई.टी.टी टीम के सदस्यों ने यूनिवर्सिटी से जुड़े पांच इन्वेस्टर्स से मुलाकात की! इनमें डा.मुनीष जिंदल (सी.ई.ओ होवर रोबोटिक्स), अमित मदान (फाउंडर ए स्क्वायर मीडिया), अनिमा मिश्रा (फाउंडर इकारा फाइनेंशियल सर्विसेस), गोविन्द प्रीत सिंह (फाउंडर महावीर टेक्नोलॉजी), चरण कमल (मोटिवेशनल स्पीकर एंड इन्वेस्टर) शामिल रहे! मेंटर्स में इंजीनियर अमरदेव, हितेश गुलाटी, रोबिना मित्तल, डॉ गिरीश सपरा, डा.अतिप्रिय, डा.बिक्रम, आशीष मेहता, डा.वरूण जोशी एवं डा.आशीष अरोड़ा शामिल रहे! सभी टीम सदस्यों ने स्टार्टअप एक्सपो विजिट किया एवं इंटरेक्शन की! टीम ने आई.के.जी.पी.टी.यू की ओर से छात्रों के बेहतर और सुरक्षित भविष्य के लिए किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की गई!