अमृतसर (प्रदीप) :- इस वित्तीय वर्ष में दिए गए लक्ष्य और उसकी प्राप्ति पर गहन चर्चा की गई। इसमें प्रवर डाक अधीक्षक प्रवीण प्रसून ने विभागीय योजनाओं को सिर्फ लक्ष्य तक रखने के बजाय उसे जन जन तक पहुंचाने की जरूरतों को रेखांकित किया। डाक कर्मी घर घर जाकर योजनाएं की जानकारी दे यही आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने डाक जीवन बीमा, सुकन्या समृद्धि योजना, आवर्ती जमा (RD), सावधि जमा (TD), जैसी योजनाओं का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि ये योजना आम आदमी के जीवन को सुरक्षित और भविष्य को उज्वल बनाने वाली है। कार्यक्रम के दौरान प्रवर डाक अधीक्षक ने निर्देश दिया कि 10 वर्ष से कम उम्र के सभी बालिकाओं का सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खोला जाए। ये योजना न केवल बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान से जुड़ी है बल्कि उनकी शिक्षा और भविष्य के लिए आर्थिक सुरक्षा भी प्रदान करती है। लोगों को उनके पार्सल भेजने के लिए प्रत्येक डाकघर में पार्सल पैकेजिंग की सुविधा सस्ती दर पर उपलब्ध करा दी गई है साथ ही राखी को देश विदेश सुरक्षित भेजने के लिए वॉटरप्रूफ लिफाफा और बॉक्स भी सभी डाकघर में उपलब्ध है। प्रत्येक माह उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाक कर्मी को सम्मानित किए जाने की बात कही गई है। इस समीक्षा बैठक में अधीक्षक मुख्यालय श्री धीरज कुमार, डाक निरीक्षक मनोज कुमार, विदित अग्रवाल, सुखविंदर सिंह, सौरभ ठाकुर और महेश कुमार के साथ विभिन्न शाखा के कार्यालय सहायक उपस्थित रहे ।
