54 वीं केन्द्रीय विद्यालय संगठन राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता बालक वर्ग का शानदार उद्घाटन

जालंधर (अरोड़ा) :- केंद्रीय विद्यालय संगठन की 54 वीं केन्द्रीय विद्यालय संगठन राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता बालक वर्ग का उद्घाटन समारोह आज लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में शानदार ढंग से हुआ। देश भर के 25 संभागों के विभिन्न केन्द्रीय विद्यालयों से निशानेबाजी , वॉलीबाल ,खो-खो और हैंडबॉल के अंडर-14,17 और 19 के लगभग 1600 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे, जिसमें वह अपनी युवा प्रतिभा और खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे। स. रणधीर सिंह, (अर्जुन अवार्डी), मुख्य अतिथि और डॉ. सौरभ लखनपाल-वरिष्ठ डीन छात्र कल्याण विभाग,विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में श्रीमती प्रीति सक्सेना (उपायुक्त केन्द्रीय विद्यालय संगठन, चंडीगढ़ संभाग), तथा पी.सी.तिवाड़ी(सहायक आयुक्त केन्द्रीय विद्यालय संगठन,चंडीगढ़ संभाग) भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन और मंगलाचरण से हुई| भारतीय संस्कृति के अनुरूप सभी गणमान्य अतिथियों का हरित स्वागत किया गया| माननीय मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात उत्साही खिलाड़ियों ने आकर्षक मार्च पास्ट किया| विद्यार्थियों ने सात सुरों में डूबे स्वागत गीत के माध्यम से सभी अतिथियों का अभिवादन तथा स्वागत किया। प्रीति सक्सेना (उपायुक्त केन्द्रीय विद्यालय संगठन, चंडीगढ़ संभाग ) ने अपने स्वागत भाषण के माध्यम से माननीय मुख्य अतिथि एवं अन्य मंचासीन गणमान्य विभूतियों का औपचारिक अभिवादन करते हुए खिलाड़ियों को हार-जीत को सहृदयता और सहजता से स्वीकारने के लिए प्रेरित किया| छात्रों द्वारा प्रस्तुत पंजाब के लोकनृत्य गिद्दा- भांगड़ा ने सभागार में उपस्थित दर्शकों को मोहित किया| स.रणधीर सिंह, (अर्जुन अवार्डी) ने खिलाड़ियों को आशीर्वचन देते हुए केंद्रीय विद्यालय संगठन की 54वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के आरम्भ की घोषणा की| उन्होंने शिक्षा में खेलों के महत्त्व पर जोर देते हुए कहा, खेल छात्रों के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, अनुशासन, टीम वर्क और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देते। उन्होंने खिलाड़ियों से अपनी असफलताओं से सीखने और इस सीख का उपयोग अपने
भविष्य को आकार देने में करने का आग्रह किया। उद्घाटन समारोह का समापन पी.सी. तिवाड़ी (सहायक आयुक्त केन्द्रीय विद्यालय संगठन, चंडीगढ़ संभाग) के धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ हुआ| पाँच दिवसीय इस आयोजन में खो-खो, वॉलीबॉल, हैंडबॉल और निशानेबाज़ी अंडर-14,17 और 19 बालक वर्ग के कई रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें देशभर से प्रतिभागी उत्साहपूर्वक भाग लेंगें| सभी खिलाड़ी प्रतिष्ठित एसजीएफआई में स्थान सुरक्षित करने का प्रयास करेंगे।

Check Also

एपीजे विद्यालय के छात्र युवराज मोदी ने लहराया जीत का परचम, राज्य स्तर पर रजत पदक हासिल

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में सुषमा पॉल बर्लिया (चेयरपर्सन, एपीजे एजुकेशन, को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *