एपीजे विद्यालय के छात्र युवराज मोदी ने लहराया जीत का परचम, राज्य स्तर पर रजत पदक हासिल

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में सुषमा पॉल बर्लिया (चेयरपर्सन, एपीजे एजुकेशन, को फाउंडर एंड चांसलर, एपीजे सत्य यूनिवर्सिटी, चेयरपर्सन एंड प्रेसिडेंट, एपीजे सत्य और स्वर्ण ग्रुप, चेयरपर्सन-एपीजे सत्य एजुकेशन रिसर्च फाऊंडेशन) के सकारात्मक नेतृत्व के साथ विद्यालय के कक्षा 8वीं के प्रतिभाशाली छात्र युवराज मोदी ने 48वीं जूनियर पंजाब स्टेट स्विमिंग चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4×100 मीटर इंडिविजुअल मेडले स्पर्धा में रजत पदक (सिल्वर मेडल) जीतकर विद्यालय और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता 18 जुलाई से 20 जुलाई 2025 तक लुधियाना में आयोजित की गई थी, जिसमें पंजाब भर से कई प्रतिभाशाली तैराकों ने भाग लिया। स्कूल के वाइसप्रिंसिपल आरती शोरी भट् ने कहा कि युवराज की इस उपलब्धि ने यह सिद्ध कर दिया कि कठिन परिश्रम और समर्पण से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है इसके साथ ही उन्होंने युवराज के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Check Also

सेंट सोल्जर ग्रुप की विभिन्न स्कूल शाखाओं ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर ग्रुप की विभिन्न स्कूल शाखाओं ने स्कूल प्रिंसिपल और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *