जालंधर (कुलविंदर) :- दर्शन अकादमी, जालंधर में इंटर हाउस क़व्वाली प्रतियोगिता का आयोजन बड़े ही सूफियाना अंदाज़ में किया गया। विद्यालय के चारों सदनों पीस, कम्पैशन, सर्विस एवं एम्पैथी की टीमों ने अपनी कला और श्रद्धा से माहौल को भक्तिमय बना दिया। प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथि के रूप में संगीत जगत से जुड़े आदरणीय शशिकांत जी एवं नितीश जी को आमंत्रित किया गया। प्रधानाचार्य महोदय ने पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया।



पीस हाउस ने भर दे झोली मेरी या मोहम्मद, कम्पैशन हाउसने दमादम मस्त कलंदर, सर्विस हाउस ने निगाह जब मेरी तथा एम्पैथी हाउस ने मैं लाज पालां दी कव्वाली गाई।हर प्रस्तुति में सूफी भावनाओं का सुंदर समावेश था, जिसे दर्शकों ने भावविभोर होकर सराहा। प्रतियोगिता में विजेता टीम को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया, वहीं उपविजेता टीमों को सांत्वना पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। निर्णायकों ने विद्यार्थियों के समर्पण, स्वर लय और प्रस्तुति की भूरी-भूरी प्रशंसा की।