अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने किया दूसरा पौधारोपण

जालंधर (अरोड़ा) :- अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने प्रधान ऐली पवन कुमार गर्ग व मुख्य मेहमान ईंटरनेशनल डायरेक्टर ऐली हेमंत शर्मा की अगुवाई में आदर्श नगर पार्क में पौधे लगाकर दूसरा पौधारोपण का प्रोजेक्ट किया। हेंमत शर्मा ने कहा पेड़ पौधे ही पर्यावरण की दिशा तय करते हैं।यही वजह है कि हमारा अलायंस क्लब जालंधर समर्पण शहर में फलदार और छायादार वृक्ष के पौधे लगाकर उनके संरक्षण का उपाय कर रहा है। प्रोजेक्ट डायरेक्टर ऐली कुलविंदर फुल्ल ने सभी आऐ हूए सदस्यगण का धन्यवाद किया। चेयरमैन पर्यावरण ऐली जी डी कुन्द्रा ने कहा कि अलायंस क्लब जालंधर समर्पण के प्रधान गर्ग जी पौधारोपण की मुहिम पुरे शहर में चलाकर लोगों को जागरूक कर रहे है जो कि बहुत सराहनीय कार्य है। इस अवसर पर उप गवर्नर प्रथम ऐली एन के महेंद्रू, पी आई डी अनिल कुमार, कोहिनूर जी डी कुन्द्रा,पूर्व प्रधान केवल शर्मा,कुलविंदर फुल,सचिव अशोक बजाज, संजय भल्ला खजांची, वाईस प्रधान हर्षवर्धन शर्मा, आर के सेठ, अमित गर्ग,राकेश चावला,ऐ के बहल, सीनियर वाईस प्रधान विनोद कौल, दीपक कौड़ा व अन्य सदस्य उपस्थित हुए।

Check Also

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी घोषणा 1600 करोड़ की सहायता से पंजाब को मिलेगी बड़ी राहत:- राकेश राठौर

1600 करोड़ केवल बाढ़ ग्रस्त पंजाब को संभलने के लिए केंद्रीय सर्वेक्षण के बाद मिलेगी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *