Wednesday , 22 October 2025

र्व सांसद सुशील रिंकू ने आदमपुर हलके में 2 आरओबी बनाने के लिए रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव को सौंपा मांगपत्र

सुशील रिंकू ने आदमपुर विधानसभा हलके के अलावलपुर और भोगपुर में रेलवे आरओबी बनाने की मांग की रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सुशील रिंकू को दिया आश्वासन, कहा – रेलवे से रिपोर्ट बनाने को कहेंगे

जालंधर (अरोड़ा) :- पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने जालंधर ससंदीय क्षेत्र के आदमपुर विधानसभा हलके में आते अलावलपुर और भोगपुर में रेलवे फाटक से हो रही लोगों की परेशानी को दूर करने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। इस दौरान सुशील रिंकू ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को मांग पत्र सौंपते हुए इन दोनों रेलवे फाटक पर रेलवे ओवर ब्रिज (ROB) बनाने की मांग की। पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने बताया कि जालंधर संसदीय क्षेत्र के आदमपुर विधानसभा हलके में दो महत्वपूर्ण रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) की तत्काल आवश्यकता है। अभी इन दोनों जगहों पर रेलवे फाटक बंद होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। रेलवे फाटक बंद होने से घंटों जाम लगा रहता है। इसके लिए इन दोनों रेलवे फाटक पर रेलवे ओवर ब्रिज का होना अत्यंत जरूरी है। सुशील रिंकू ने बताया कि आदमपुर विधानसभा हलके के अलावलपुर में एल-जिंग नंबर ए -22 (L-Xing No. A-22 at Alawalpur) और भोगपुर में एल-जिंग नंबर एस -40 (L-Xing No. S-40 at Bhogpur) दोनों रेलवे क्रॉसिंग पर रोज कई घंटे जाम लगा रहता है। लोग जाम में फंसकर परेशान होते हैं। इससे लोगों का समय और पैसा दोनों बर्बाद होता है। इन दोनों रेलवे फाटक से होने वाली परेशानी को दूर करने के लिए रेलवे ओवर ब्रिज बनाया जाना चाहिए। सुशील रिंकू के मांगपत्र को स्वीकार करते हुए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने भोगपुर और अलावलपुर के रेलवे फाटक पर आरओबी बनाने का आश्वासन दिया। रेलमंत्री ने कहा कि इस संबंध में रेलवे विभाग द्वारा रिपोर्ट तैयार करने को कहेंगे, जिससे जरूरत के हिसाब से रेलवे ओवर ब्रिज बनाया जा सके।

Check Also

सीजीएसटी फरीदाबाद ने विशेष अभियान 5.0 के तहत आयोजित किया मेगा ई-वेस्ट निस्तारण ड्राइव

चंडीगढ़ (ब्यूरो) :- सीजीएसटी पंचकूला जोन के अंतर्गत सीजीएसटी फरीदाबाद आयुक्तालय द्वारा चल रहे विशेष …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *