बी बी के डी ए वी कॉलेज फॉर विमेन अमृतसर के प्रागंण में नव शैक्षणिक सत्र 2025-26 के शुभारम्भके अवसर पर विशेष हवन-यज्ञ का आयोजन

अमृतसर (प्रदीप) :- बी बी के डी ए वी कॉलेज फॉर विमेन अमृतसर के प्रागंण में नव शैक्षणिक सत्र 2025-26 के शुभारम्भ के अवसर पर विशेष हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य यजमान के रूप में सुदर्शन कपूर, अध्यक्ष स्थानीय सलाहकार समिति सहित प्राचार्या डॉ. पुष्पिंदर वालिया उपस्थित रहे। ‘सर्वें भवन्तु सुखिनः’ शब्दों के साथ सर्व मंगल की कामना करते हुए आदरणीय डॉ. पुष्पिन्दर वालिया ने परमपिता परमात्मा का आभार व्यक्त करते हुए प्रार्थना की, कि इस नये सत्र में महाविद्यालय कामयाबी की नई बुलंदियाँ छुए। अपने सम्बोधन में छात्राओं को जीवन में वैदिक और आध्यात्मिक मूल्यों को अपनाने तथा प्रत्येक क्षण प्रभु द्वारा मिले सुन्दर जीवन एवं उपहारों के लिए धन्यवाद करने को कहा। आपने कॉलेज के संकाय विभाग और छात्राओं को इंडिया टुडे की 2025 की भारत की सर्वश्रेष्ठ कॉलेज रैंकिंग सूची में विशिष्ट रैंकिंग हासिल करने और हाल ही में आयोजित सेमेस्टर VI एवं VIII की विश्वविद्यालय परीक्षाओं में कॉलेज के छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी। संस्थान की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए, डॉ. वालिया ने गर्व के साथ घोषणा की कि कॉलेज को कई सम्मानों से सम्मानित किया गया है, जैसे कि डिस्ट्रिक्ट ग्रीन चैंपियनशिप अवार्ड-अमृतसर, वाटर गार्जियन अवार्ड, सस्टेनेबल एंटरप्रेन्योरशिप एंड इनोवेशन अवार्ड, 7-डे यूट्यूब चैलेंज के तहत प्लेटिनम इंस्टीट्यूशन अवार्ड और नेशनल एडुट्रस्ट द्वारा प्रस्तुत सर्वश्रेष्ठ प्रिंसिपल अवार्ड- एक संगठन जो सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है। इस अवसर पर इंदरपाल आर्य (प्रधान आर्य समाज, लक्ष्मणसर) ने प्राचार्या जी को इस शुभ अवसर पर एवं कॉलेज द्वारा प्राप्त उपलब्धियों पर बधाई देते हुए कहा कि केवल डी ए वी शिक्षण संस्थाओं में ही छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी दिए जाते हैं और बी बी के कॉलेज इस कार्य में सबसे आगे है। आपने छात्राओं को यज्ञ के महत्व से अवगत कराया तथा इसे अपने दैनिक जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। सुदर्शन कपूर जी ने उपस्थिति का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं छात्राओं को अपना आर्शीवाद प्रदान किया। संगीत विभाग के अध्यक्ष प्रो. नरेन्द्र कुमार एवं श्री विजय महक ने ’’मुझे तुमने दाता’’ भजन का गायन कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। कुशल मंच संचालन डॉ. अनीता नरेन्द्र द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर स्थानीय सलाहकार समिति के सदस्य डॉ. अरविन्द शर्मा, प्यारा लाला सेठ, अशोक कपूर सहित आर्य समाज शक्ति नगर से संदीप आहूजा, आर्य समाज माडल टाउन से कर्नल वेद मित्तर, अतुल मेहरा, आर्य समाज पुतलीघर से इंद्रजीत ठुकराल, आर्य समाज लारेंस रोड़ से अनिल विनायक, हरीश कुमार एवं प्रिं डाँ पल्लवी सेठी, डी ए वी स्कूल अमृतसर, महाविद्यालय की आर्य युवती सभा के पदाधिकारी और टीचिंग एवं नॉन टीचिंग के सदस्य उपस्थित थे। अंत मे प्रसाद वितरण किया गया।

Check Also

एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर में नवागत विद्यार्थियों को शुभाशीष देते हुए कियागया नये सत्र का आगाज़

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर में नए सत्र के आगाज़ के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *