पंजाब की सभी ग्राम पंचायतों में लगाए जाएगें जागरूकता कैंप: मीना कैंप के दौरान लोगों के बैंक खाते खोले जाएगें : मीना कैंप में विभिन्न जनहित योजनाओं की दी जाएगी जानकारी: पंकज आनंद
चंडीगढ़ (ब्यूरो) :- भारत सरकार, वित्तीय सेवाएं विभाग, वित्त-मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा वितीय समावेश योजनाओं में सभी वंचितों को शामिल करने के उद्देश से दिनांक 1 जुलाई से 30 सितंबर, 2025 तक ग्राम पंचायत स्तर पर 3 माह का विशेष पंजीकरण अभियान चलाया जा रहा है| पंजाब नेशनल बैंक के उप महाप्रबन्धक एवं राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, पंजाब के उप संयोजक रामकिशोर मीना द्वारा यह जानकारी देते हुए बताया गया कि इस विशेष अभियान के तहत पंजाब राज्य की प्रत्येक ग्राम पंचायत में विशेष कैंप लगाये जाएगें। इस विषय पर 24 जून 2025 को कृष्ण कुमार, प्रधान सचिव वित्त की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, पंजाब की विशेष बैठक में सभी बैंकों एवं जिला कलैक्टरो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। ग्राम पंचायतो में कैंप के दौरान आसपास के बैंकों के शाखा प्रबंधक एवं विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इस अभियान में मुख्यत निम्न विषयों पर जानकारी दी जा रही है एवं वंचित लाभार्थियों से मौके पर आवेदन पत्र प्राप्त किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जन धन खातों को चालू करने हेतु निष्क्रय खातों में केवाईसी (KYC) दस्तावेज प्राप्त करना होगा | जिन वयस्को का अभी तक बैंक खाता नहीं है, उनका प्रधानमंत्री जन-धन योजना में खाता खोलना सुनिश्चित करना है | प्रधानमंत्री जीवनज्योति बीमा एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में पंजीकरण और पात्र व्यक्तियों का अटल पेंशन योजना में पंजीकरण किया जाएगा |


डिजिटल धोखाधड़ी से बचने के उपाय बताना, गैर-दावा राशि, 10 वर्ष से अधिक पुरानी जमाराशि को कैसे प्राप्त करने के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। 2014 से 2016 में खुले प्रधानमंत्री जनधन खातों में पुन: के वाई सी (KYC) की जाएगी और इसके लिए शिकायत निवारण की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि इस विशेष अभियान को सुचारू रूप से किर्यान्वित हेतु जिला कलेक्टर एवं अग्रणी जिला प्रबन्धक द्वारा सभी ग्राम पंचायतो में कैंप लगाने की तिथिया निर्धारित की जा चुकी हैं। रामकिशोर मीना द्वारा कहा गया कि आगामी प्रत्येक कैंप के दौरान बैंक अधिकारी मौजूद रहेंगे एवं विभन्न जानकारी देने के साथ–साथ जन सुरक्षा योजनाओं एवं निष्क्रिय खातो में केवाईसी दस्तावेज भी मौके पर प्राप्त किये जाएगें। वित्तीय लेनदेन में सावधानी एवं धोखाधड़ी से बचने के उपायो पर भी विस्तृत चर्चा की जायेगी। आर के मीना ने बताया कि पंजाब राज्य में पंजाब नेशनल बैंक, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, पंजाब के संयोजक के रूप में कार्य कर रहा है एवं सभी सरकारी योजनाओ को आम जन तक पहुचाने का कार्य, राज्य में कार्यरत 7551 बैंक शाखाओ द्वारा किया जा रहा हैं। राज्य में 7517 एटीम एवं 6616 बीसी द्वारा भी बैंकिंग सुविधाए दी जा रही है। राज्य में 36 वितीय जागरूकता केंद्रों के माध्यम से भी आम जनता को विभिन्न योजनाओं की नियमित रूप से जानकारी दी जाती हैं। अधिक जानकारी हेतु कोई भी व्यक्ति अपनी नजदीकी शाखा में संपर्क कर सकता हैं| उन्होंने बताया कि 1 जुलाई से 15 जुलाई तक 2833 कैंप लग चुके हैं। पंजाब नेशनल बैंक के उप महाप्रबन्धक पंकज आनंद ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत्त 20 रूपये के वार्षिक प्रीमियम देकर 2 लाख तक का दुर्घटना बीमा 18 से 70 वर्ष तक के आयु वर्ग के लिए है एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा में 436 का वार्षिक प्रीमियम देकर 2 लाख तक का मृत्यु बीमा 18 से 50 वर्ष तक के लिए है। उन्होंने बताया कि अटल पेंशन योजना में 60 वर्ष की उम्र के बाद मासिक 1000 से 5000 पेंशन प्राप्त करने का प्रावधान है जिसके लिए 18 से 40 वर्ष तक के व्यक्ति पात्र हैं। भारतीय रिज़र्व बैंक के उदगम पोर्टल पर कोई भी अपनी 10 वर्ष से अधिक पुरानी जमा राशी की जानकारी प्राप्त कर सकता है । ग्राहक शिकायत का निवारण संबधित बैंक में 30 दिन में नहीं होने पर भारतीय रिज़र्व बैंक को ऑनलाइन शिकायत cms.rbi.org.in पर कर सकते हैं एवं भौतिक रूप के भारतीय रिज़र्व बैंक के केंद्रीय शिकायत निवारण कक्ष चंडीगढ़ में कर सकते हैं। इस मौके पर पीएनबी के एलडीएम एम.के. भारद्वाज ने लोगों से अनुरोध किया कि इस विशेष अभियान के कैंपो में शामिल होकर भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे विशेष संतृप्ति अभियान में विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाये।