एपीजे विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस के अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन: छात्रों ने ली न्यायप्रिय बनने की शपथ

जालंधर (अगम गर्ग) -एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में सुश्री सुषमा पॉल बर्लिया (चेयरपर्सन, एपीजे एजुकेशन, को फाउंडर एंड चांसलर, एपीजे सत्य यूनिवर्सिटी, चेयरपर्सन एंड प्रेसिडेंट, एपीजे सत्य और स्वर्ण ग्रुप, चेयरपर्सन-एपीजे सत्य एजुकेशन रिसर्च फाऊंडेशन) के सकारात्मक नेतृत्व तथा आशीर्वाद के साथ अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन हेरीटेज क्लब के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर छात्रों ने न्याय के महत्व को उजागर करने हेतु एक भावपूर्ण नाटक का मंचन किया, जिसमें न्याय की आवश्यकता, इसकी भूमिका एवं हमारे जीवन में इसके प्रभाव को सुंदरता से प्रस्तुत किया गया।नाटक के समापन पर विद्यालय के समस्त छात्रों ने एक सामूहिक शपथ ली, जिसमें यह संकल्प लिया गया कि वे जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सदैव न्याय और सच्चाई का मार्ग अपनाएंगे तथा अन्याय के विरुद्ध आवाज़ उठाएंगे।

विद्यालय की वाइस प्रिंसिपल आरती शोरी भट् ने अपने प्रेरणादायक शब्दों द्वारा छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि न्याय का महत्व केवल एक दिन की बात नहीं है, बल्कि यह जीवन भर निभाई जाने वाली एक सद्गुणात्मक जिम्मेदारी है। हमें सदैव यह प्रयास करना चाहिए कि हम अपने आचरण, विचारों और कार्यों में न्यायप्रियता को प्राथमिकता दें।इस विशेष आयोजन ने विद्यालयके छात्रों के मन-मस्तिष्क में न्याय की सच्ची भावना को जागृत किया और उन्हें एक उत्तरदायी नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।

Check Also

जीएसटी सुधार और भारतीय पर्यटन का नया सवेरा

दिल्ली/जालंधर (ब्यूरो) :- भारत में पर्यटन का अर्थ हमेशा ही मनोरंजन से कहीं बढ़ कर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *