लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वुमन की छात्राओं ने हिंदी ऑनर्स (सैमेस्टर 3) की परीक्षा में किया शानदार प्रदर्शन

जालंधर (अरोड़ा) :- लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वुमन जालंधर की छात्राओं ने हिंदी ऑनर्स (सेमेस्टर 3) की यूनिवर्सिटी परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए कॉलेज का नाम रौशन किया.मनप्रीत कौर ने 82/100 तथा रिया कुमारी ने 78/100अंक लेकर क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया. इस अवसर पर गवर्निंग कॉउन्सिल की अध्यक्ष सरदारनी बलबीर कौर जी ने छात्राओं तथा उनके शिक्षकों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. सरबजीत कौर राय ने छात्राओं को भविष्य में और अधिक मेहनत करने और लक्ष्य प्राप्त करने का संदेश दिया.

Check Also

केएमवी ने ग्लोबल अकादमिक साझेदारी के लिए रटगर्स यूनिवर्सिटी, यूएसए के प्रो. हाओ लिन का किया स्वागत

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- कन्या महा विद्यालय (स्वायत्त) ने गर्व के साथ रटगर्स यूनिवर्सिटी, यूएसए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *