Wednesday , 28 January 2026

केएमवी की छात्राओं का आदमपुर एयरपोर्ट में प्रतिष्ठित इंटर्नशिप के लिए हुआ चयन

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- कन्या महा विद्यालय (स्वायत्त) की बीबीए एयरलाइंस और एयरपोर्ट मैनेजमेंट कार्यक्रम की पहली बैच की पाँच मेधावी छात्राओं का चयन आदमपुर एयरपोर्ट, जालंधर, पंजाब में 45 दिवसीय समर ट्रेनिंग और इंटर्नशिप के लिए हुआ है। यह उपलब्धि न केवल केएमवी की छात्राओं की प्रतिभा और समर्पण को दर्शाती है, बल्कि संस्थान की एविएशन शिक्षा में उत्कृष्टता की प्रतिबद्धता को भी उजागर करती है। चयनित छात्राएं आदमपुर एयरपोर्ट में एयरपोर्ट संचालन, एयरलाइन प्रबंधन और ग्राहक सेवा जैसे क्षेत्रों में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करेंगी। यह अवसर एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के सहयोग से प्रदान किया गया है और केएमवी के उद्योगोन्मुखी पाठ्यक्रम के अनुरूप है, जिसमें अकादमिक गहराई के साथ-साथ व्यावहारिक प्रशिक्षण को भी प्रमुखता दी गई है। इस इंटर्नशिप के दौरान छात्राओं को यात्री सेवा, सुरक्षा प्रोटोकॉल, और स्टार एयर जैसी एयरलाइनों के साथ समन्वय जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में प्रत्यक्ष प्रशिक्षण मिलेगा। यह अनुभव उन्हें एयरपोर्ट मैनेजर, ग्राउंड स्टाफ मैनेजर और एविएशन सेफ्टी मैनेजर जैसी भूमिकाओं में भविष्य के लिए तैयार करेगा। चयन प्रक्रिया अत्यंत प्रतिस्पर्धी रही, जिसमें छात्रों का मूल्यांकन उनकी अकादमिक उत्कृष्टता, विमानन संचालन के प्रति उनकी समझ और इंटरपर्सनल स्किल्स के आधार पर किया गया। चयनित छात्राओं ने तेजी से विकसित हो रहे एविएशन क्षेत्र में योगदान देने की अद्भुत क्षमता का प्रदर्शन किया। प्राचार्या प्रो. (डॉ.) अतीमा शर्मा द्विवेदी ने कहा, “हमें अपनी छात्राओं पर अत्यंत गर्व है कि उन्होंने आदमपुर एयरपोर्ट जैसी प्रतिष्ठित इंटर्नशिप प्राप्त की। यह अवसर हमारे बीबीए एयरलाइंस और एयरपोर्ट मैनेजमेंट प्रोग्राम की उच्च गुणवत्ता और एविएशन क्षेत्र में भावी नेतृत्व तैयार करने की केएमवी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।” मैडम प्राचार्या ने डॉ. सुनील, अध्यक्ष, हॉस्पिटैलिटी एवं टूरिज्म विभाग के प्रयासों की सराहना की, जिन्होंने छात्राओं का मार्गदर्शन कर इस उपलब्धि को संभव बनाया।

Check Also

कैबिनेट मंत्री ने गणतंत्र दिवस पर मेहरचंद पॉलिटेक्निक कॉलेज, जालंधर के प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह को किया सम्मानित

जालंधर (अरोड़ा) :- मेहरचंद पॉलिटेक्निक कॉलेज, जालंधर के प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह को देश के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *