Wednesday , 10 December 2025

ग्राम चौपाल के माध्यम से “मानकों के साथ खेतों तक” – BIS हरियाणा की अनोखी पहल ग्राम मटौर (कैथल) में आयोजित

जालंधर (ब्यूरो) :- भारतीय मानक ब्यूरो (BIS), हरियाणा शाखा कार्यालय द्वारा आज ग्राम मटौर में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण समुदायों को भारतीय मानकों के महत्व से जोड़ना है- विशेष रूप से कृषि और घरेलू जीवन में। कार्यक्रम की शुरुआत गांव के सरपंच द्वारा स्वागत भाषण से हुई, जिसमें गुणवत्ता और ग्रामीण कल्याण पर चर्चा की नींव रखी गई। इसके पश्चात, सुश्री आरती चौधरी, मानक संवर्धन अधिकारी, बीआईएस हरियाणा ने ग्राम चौपाल के उद्देश्य समझाए। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता सुरक्षा, अधिकारों और बिना जागरूकता के की जाने वाली खरीदारी से होने वाले नुकसान के प्रति सजगता क्यों आवश्यक है।

उन्होंने ग्रामीणों को नकली या घटिया उत्पादों से निपटने और शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। इसके बाद, सौरभ चंद्र, उप निदेशक एवं वैज्ञानिक-सी, बीआईएस हरियाणा ने भारतीय मानक ब्यूरो की प्रमुख गतिविधियों जैसे मानकीकरण, प्रमाणन, हॉलमार्किंग और गुणवत्ता संवर्धन के बारे में बताया। उन्होंने कृषि एवं घरेलू उत्पादों से संबंधित महत्वपूर्ण मानकों की जानकारी दी, जिससे ग्रामीण यह समझ सकें कि कैसे ये मानक सुरक्षा, दक्षता और लागत में बचत में मदद करते हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाओं, किसानों, युवाओं और पंचायती राज प्रतिनिधियों की भागीदारी रही।

Check Also

अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने पिंगलवाड़ा मखदूम पुरा में लगाया लंगर

जालंधर (अरोड़ा) :- अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने प्रधान पवन कुमार गर्ग की अगुवाई में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *