लायंस क्लब जालंधर सरताज ने सम्मान समारोह और वार्षिक अवॉर्ड नाइट का किया आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- लायंस क्लब जालंधर ने प्रधान भारत गुप्ता की अगुवाई व चार्टर प्रधान एच. एस. गिल के योग्य मार्गदर्शन में सम्मान समारोह और वार्षिक अवॉर्ड नाइट का आयोजन किया। जिला 321D के गवर्नर एमजेएफ लायन बच्चा जीवी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इनके साथ 2025 26 की आने वाले टीम जिसमें लायंस क्लब जिला 321-डी के गवर्नर वीएम गोयल, वीडीजी 1 जीएस भाटिया एवं वीडीजी-2 राजीव खोसला को सम्मानित किया गया। इस मौके पर क्लब के सचिव मनकीरत सिंह गिल, खजांची गौरव मेहता, पीआरओ दीपक आनंद के अलावा सुरजीत सिंह, मनदीप सिंह, विनीत कुमार, विराज शर्मा, रणजोत सिंह, संजीव मेहन, एचएस बस्सी, बंटू सभ्रवाल भी मौजूद थे।

Check Also

सिरसा में नशा उन्मूलन, पर्यावरण संरक्षण और समाज में मीडिया की भूमिका पर ‘वार्ता’ का आयोजन

सकारात्मक रिपोर्टिंग एवं सामूहिक प्रयास से समाज में बदलाव संभव: उपायुक्त शांतनु शर्मामीडिया संवेदनशीलता अपनाते …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *