जयशंकर ब्लड सेवा सोसायटी की तरफ से पसरिचा हॉस्पिटल ब्लड सेंटर में विशाल रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया

जालंधर/अरोड़ा- जयशंकर ब्लड सेवा सोसायटी की तरफ से पसरिचा हॉस्पिटल ब्लड सेंटर में 14 जून वर्ल्ड ब्लड डोनर डे विशाल रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया।

इस कैंप में मौजूद 40 रक्तदानियों ने ब्लड डोनेट किया। इस कैंप में सभी रक्तदानियों को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर समिति के प्रधान विपन भगत, मनिंदर सिंह जयेश सोनी, जितेंद्रर सोनी, साहिल जोशी, गुरप्रीत सिंह, राकेश कुमार, मोनु लूथरा, गौरव शर्मा, राजू मेहरा, मनीष काली, मोहित कपूर, गौरव शर्मा, ह्रदयेश सोना और हॉस्पिटल का स्टाफ साथ में डॉक्टर पुनीत पसरिचा आरुष पसरिचा ने ब्लड डोनेट किया। रक्तदान कैंप में आए रक्तदाताओं का धन्यवाद किया और रक्तदान बारे आए हुऐ गणमाननिय को रक्तदान के प्रति जागरुक किया ।

Check Also

सेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि 39 वर्षों की अनुकरणीय सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए

दिल्ली/जालंधर (ब्यूरो) :- लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि आज सेवानिवृत्त हो गए। इसके साथ ही …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *