एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर की छात्राओं ने 10.00 सीजीपीए लेकर यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान हासिल किया

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के बीए साइकोलॉजी ऑनर्स तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं कृतज्ञा गाबा और अनुरीत खंडपुर ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित फाइनल परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए 10.00 सीजीपीए हासिल कर प्रथम स्थान हासिल किया है तथा पीयूष डांग और नंदिनी चोपड़ा ने 9.00 सीजीपीए, जैसमीन कौर और भूमिका ने 8.00 सीजीपीए हासिल कर श्रेष्ठ स्थान हासिल कर कॉलेज का नाम रोशन किया है।
प्रिंसिपल डॉ. नीरजा ढींगरा ने छात्रों को बधाई दी और कहा कि वे इसी तरह कड़ी मेहनत करते रहें और आने वाली कक्षाओं में भी इस स्थान को बरकरार रखें। डॉ. ढींगरा ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने और उन्हें प्रेरित करने के लिए मनोविज्ञान विभाग की प्राध्यापिकाओं मैडम निहारिका मजूमदार और मैडम हरप्रीत कौर के प्रयासों की सराहना की और कहा कि वे इसी तरह विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते रहें ताकि विद्यार्थी नई ऊंचाइयों को छूते रहें।

Check Also

एल के सी डब्लू की छात्रा जपप्रीत कौर ने विश्वविद्यालय मेरिट में बनाया स्थान

जालंधर (अरोड़ा) :- लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वुमन की बीसीए की छात्रा जपप्रीत कौर ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *