जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर के बीए इंग्लिश ऑनर्स चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थी सुखनजोत सिंह जोहल ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित फाइनल परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 10.00 में से 9.00 CGPA हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने सुखनजोत को बधाई देते हुए कहा कि वे इसी तरह निरंतर मेहनत करता रहे और आने वाली कक्षाओं में भी इस स्थान को बरकरार रखें। डॉ ढींगरा ने इस मेधावी छात्र को दिशा-निर्देश देने के लिए एवं प्रेरित करने के लिए पीजी डिपार्टमेंट ऑफ़ इंग्लिश की अध्यक्ष डॉ सुनीत कौर के प्रयासों की भरपूर सराहना की और कहा कि वे इसी तरह विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते रहे ताकि विद्यार्थी बुलंदियों को चूमते रहे। सुखनजोत ने अपनी इस सफलता का श्रेय कॉलेज में प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा से मिलने वाली प्रेरणा अपने पिता एसोसिएट प्रोफेसर ओमिन्द्र सिंह जोहल एवं डॉ नवजोत दियोल एवं मैडम जसप्रीत कौर के प्रोत्साहन को दिया।
JiwanJotSavera