Tuesday , 16 September 2025

ब्रह्माक़ुमारीज़ सेवा केंद्र में चार दिवसीय एंजल्स समर कैम्प सफलतापुर्वक संपन्न

जालंधर/अरोड़ा – बच्चों की छुट्टियों को उपयोगी ढंग से सफल करने के लिए 4 जून से 8 जून 2025 तक आदर्श नगर स्थित ब्रह्माक़ुमारीज़ सेवाकेंद्र में चार दिवसीय एंजल्स समर कैम्प का आयोजन किया गया l इस समर कैम्प में कुल 80 बच्चों ने भाग लिया lइन चार दिनों में बच्चों में कई रचनात्मक गतिविधियों जैसे ब्रेन जिम,डांसिंग,सिंगिंग,पेंटिंग,पोस्टर मेकिंग,चित्रकला पेपर आर्ट आदि कलाओं को उजागर करने के लिए प्रतियोगिताएँ करवाई गईl बच्चों में नैतिक मूल्यों के संचार के लिए आध्यात्मिक ज्ञान भी दिया गया और राजयोग़ मैडिटेशन भी सिखाया गया l

एंजल्स समर कैम्प के थीम अनुसार बच्चों को एंजल्स यानी फ़रिश्तों जैसे गुण अपनाने हेतु उन्हें प्रेरणादायक कहानियाँ दिखाई गई और अच्छे कर्म करने जैसे बड़ों का आदर करना, सत्य बोलना,झूठ नहीं बोलना ,मधुर बोलना, शांत रहना ,ईमानदार बनना,लड़ाई झगड़ा ना करना, माफ़ करना,मोबाइल पर ज़्यादा गेम्स ना खेलना आदि की प्रेरणा दी गईl

समर कैम्प के अंतिम दिन मशहूर पंजाबी कॉमेडियन संदीप पतीला बच्चों से मिलने आयेl उन्होंने बच्चों के लिए कुछ आशीर्वचन बोले तथा सेवाकेंद्र प्रभारी राजयोगिनी संधीरा दीदी एवं राजयोगिनी विजय दीदी के साथ मिल कर बच्चों को ईश्वरीय सौग़ात एवं सर्टिफ़िकेट्स भेंट किए l

अंत में ब्रह्माकुमारी बहनों ने आदरणीय संदीप पतीला को ईश्वरीय सौग़ात दे कर सम्मानित कियाl इस अवसर पर सिमरन दीदी ,शिखा दीदी ,सुलेखा दीदी, सुशीला दीदी ,शालू दुआ ,संजना ,तनीषा सेठी ,इंदरजीत कौर, गीता यादव ,अमनदीप कौर, राधिका ,राहुल ,कृष्णा मिगलानी, रशिम महाजन ,डॉ आर एल बस्सन और बच्चों के बहुत से अभिभावक उपस्थित थे l

Check Also

बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाने और राज्य में आम हालात बहाल करने के लिए दिन-रात जुटी पंजाब सरकार: अमृतपाल सिंह

जालंधर (अरोड़ा) :- ज़िला योजना समिति के चेयरमैन अमृतपाल सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *