जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर के बीए साइकोलॉजी ऑनर्स पांचवे सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित फाइनल परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पहले 10 में से सात स्थानों पर अपना वर्चस्व स्थापित किया। हरदिलजीत कौर एवं असमी कालिया ने 88/100 अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान, संदीप सिंह एवं श्रेया अग्रवाल ने 87 अंक प्राप्त करके चतुर्थ स्थान, मन्नत वधवा एवं कशिश कोहली ने 84 अंक प्राप्त करके छठा स्थान तथा लक्षिता जोशी ने 82 अंक प्राप्त करके आठवां स्थान हासिल किया।प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि वे इसी तरह निरंतर मेहनत करते रहे और आने वाली कक्षाओं में भी इस स्थान को बरकरार रखें। डॉ ढींगरा ने इन मेधावी छात्रों को दिशा-निर्देश देने के लिए एवं प्रेरित करने के लिए साइकोलॉजी विभाग की प्राध्यापिकाएं मैडम निहारिका मजूमदार एवं मैडम हरप्रीत कौर के प्रयासों की भरपूर सराहना की और कहा कि वे इसी तरह विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते रहे ताकि विद्यार्थी बुलंदियों को चूमते रहे।
JiwanJotSavera