Tuesday , 16 September 2025

दोआबा कालेज के जर्नलिज्म के विद्यार्थियों का बढ़िया प्रदर्शन

जालंधर (अरोड़ा) :- दोआबा कॉलेज के प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज के जर्नलिज्म के विद्यार्थियों ने जीएनडीयू की समैस्टर की परीक्षा में बढ़िया प्रदर्शन करते हुए अपने शिक्षण संस्थान का नाम रोशन किया।
बी.ए. जेएमसी समैस्टर-3 के विद्यार्थी सृष्टि गुप्ता ने जीएनडीयू में 8 एसजीपीए अंक प्राप्त कर पहला, सिमरन ने 7.9 एसजीपीए अंक प्राप्त कर दूसरा, भवेश महाजन और अमृता ने 7.7 एसजीपीए अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तीसरा, डिम्पल शर्मा ने 7.7 एसजीपीए अंक प्राप्त कर चौथा, हिमानी ने 7.6 एसजीपीए अंक प्राप्त कर पाँचवा और अनूकृति ने 7.5 एसजीपीए अंक प्राप्त कर छठा स्थान प्राप्त कर अपने कॉलेज का नाम रोशन किया। प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने इन मेधावी विद्यार्थियों, इनके अभिभावकों, डॉ. सिमरन सिद्धू-विभागाध्यक्षा, डॉ. प्रिया चोपड़ा व प्राध्यापकों को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी।
प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि कॉलेज का पोस्ट ग्रैजुएट जर्नलिज्म एवं मॉस कम्युनिकेशन विभाग क्षेत्र का अग्रणी विभाग है जिसको भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा कम्यूनिटी रेडियो राबता 90.8 मैगाहट्स प्रदान किया गया है तथा कॉलेज के पूर्व नामवर विद्यार्थी यश राज चोपड़ा के नाम पर हाईटेक स्टूडियो की स्थापना की गई है। उन्होंने बताया कि विभाग में जर्नलिज्म के विद्यार्थियों को प्रिंट एवं इलैक्ट्रॉनिक मीडिया के बारीकियों के बारे में विधिवत रूप से सिखलाई दी जाती है तथा सारा वर्ष जर्नलिज्म के विद्यार्थियों को वर्कशॉपस, सोशल मीडिया मैनेजमेंट, पोर्ड कास्टिंग फिल्म मेकिंग, एडीटिंग तथा आरजेईंग के गुर भी सिखाये जाते है जिसके कारण इस विभाग के विद्यार्थी बढ़िया प्रदर्शन कर पाते हैं।

Check Also

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, जालंधर में दूरदर्शन दिवस मनाया गया

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, जालंधर के जर्नलिज़्म एवं मास कम्युनिकेशन विभाग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *