Tuesday , 16 September 2025

एपीजे स्कूल में ‘चेक योर मेट’ शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में सुषमा पॉल बर्लिया (चेयरपर्सन, एपीजे एजुकेशन, को फाउंडर एंड चांसलर, एपीजे सत्य यूनिवर्सिटी, चेयरपर्सन एंड प्रेसिडेंट, एपीजे सत्य और स्वर्ण ग्रुप, चेयरपर्सन-एपीजे सत्य एजुकेशन रिसर्च फाऊंडेशन) के सकारात्मक नेतृत्व के साथ एपीजे मैनेजमेंट तथा प्रिंसिपल संगीता निस्तन्द्रा के कुशल निर्देशन में पैरंट पार्टनरशिप प्रोग्राम के अंतर्गत ‘चेक योर मेट’ नामक शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

यह प्रतियोगिता कक्षा तीसरी से बारहवीं तक के छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए आयोजित की गई जिसमें 40 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता की सबसे खास बात यह रही कि इसमें छात्रों और उनके माता-पिता को एक-दूसरे के आमने सामने खेलने का अवसर मिला जिससे प्रतियोगिता में न केवल प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न हुई बल्कि आपसी सहयोग और समझ भी विकसित हुई। प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता का आयोजन करवाने के लिए विद्यालय की प्रिंसिपल संगीता निस्तन्द्रा जी की सराहना की। इसी दौरान खेलों का विश्लेषण भी किया गया जिससे प्रतिभागियों को खेल की बारीकियों को समझने और नए दृष्टिकोण प्राप्त करने में सहायता मिली। प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों ने इस अनुभव को आनंददायक और शिक्षाप्रद बताया। शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष संजीव गांधी ने बताया कि प्रतियोगिता पूर्णतः सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। सभी प्रतिभागियों को विद्यालय की ओर से सहभागिता प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा। प्रिंसिपल संगीता निस्तन्द्रा जी ने‌ कहा कि विद्यालय द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता न केवल एक मनोरंजक कार्यक्रम रही बल्कि विद्यार्थियों और अभिभावकों के मध्य सहभागिता का सुंदर उदाहरण भी प्रस्तुत कर गई।

Check Also

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, जालंधर में दूरदर्शन दिवस मनाया गया

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, जालंधर के जर्नलिज़्म एवं मास कम्युनिकेशन विभाग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *