Wednesday , 28 January 2026

एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर में शहरी वन्यजीवों के संरक्षण के लिए ‘बर्ड बाथ डोनेशन एक्टिविटी’ का सफल आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर ने एपीजे एजुकेशन की चेयरपर्सन और एपीजे सत्या एवं स्वर्ण ग्रुप की प्रेसिडेंट, सुषमा पॉल बर्लिया के दूरदर्शी नेतृत्व में मूल्य-आधारित शिक्षा और समग्र विकास के आदर्शों को निरंतर बनाए रखा है। उनका यह अटल विश्वास कि हमें जिम्मेदार, करुणाशील और पर्यावरण के प्रति सजग नागरिकों का निर्माण करना चाहिए, स्कूल द्वारा किए जाने वाले प्रत्येक
प्रयास में स्पष्ट रूप से झलकता है।
इसी दृष्टिकोण के अंतर्गत, विद्यालय में ‘बर्ड बाथ डोनेशन एक्टिविटी’ का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य शहरी वन्य जीवन का संरक्षण करना और गर्मी के तपते महीनों में पक्षियों की भलाई के प्रति जागरूकता फैलाना था। इस पहल का मुख्य उद्देश्य यह था कि पक्षियों को भीषण गर्मी में साफ़ और सुरक्षित पीने का पानी मिल सके।


विद्यार्थियों ने इस गतिविधि में बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। उन्होंने स्कूल के बागानों, सार्वजनिक पार्कों और आसपास की रिहायशी कॉलोनियों में बर्ड बाथ रखे। ये छोटे-छोटे लेकिन प्रभावशाली प्रयास दयालुता, सहानुभूति और पर्यावरणीय उत्तरदायित्व का संदेश लेकर आए।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता निस्तंद्रा जी ने कहा कि, ‘यह गतिविधि न केवल पक्षियों को गर्मी से राहत देती है, बल्कि यह बच्चों में सभी जीवों के प्रति जिम्मेदारी और करुणा की भावना को भी जागृत करती है।’ इस अवसर पर विद्यार्थियों ने यह भी संकल्प लिया कि वे नियमित रूप से इन बर्ड बाथ को साफ करेंगे और उनमें पानी भरेंगे, जिससे यह विचार और मजबूत हो सके कि देखभाल के ये छोटे-छोटे कार्य प्रकृति के साथ सह-अस्तित्व की संस्कृति को बढ़ावा देने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।

Check Also

कैबिनेट मंत्री ने गणतंत्र दिवस पर मेहरचंद पॉलिटेक्निक कॉलेज, जालंधर के प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह को किया सम्मानित

जालंधर (अरोड़ा) :- मेहरचंद पॉलिटेक्निक कॉलेज, जालंधर के प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह को देश के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *