Wednesday , 28 January 2026

इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों ने चलाया तंबाकू विरोधी जागरूकता अभियान

जालंधर (मक्कड़) :- बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट द्वारा संचालित ‘दिशा-एन इनीशिएटिव’ के तहत ‘तंबाकू’: एक धीमा ज़हर’ का संदेश देते हुए इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाउन, लोहारां, नूरपुर रोड,कैंट जंडियाला रोड व कपूरथला रोड) में लिटरेरी व इनोवेटिव क्लब के विद्यार्थियों द्वारा ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’ मनाया गया। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य छात्रों को तंबाकू सेवन से होने वाली जानलेवा बीमारियों तथा इसके उपयोग से जुड़े खतरों के प्रति जागरूक करना था। इस अवसर पर कक्षा सातवीं व आठवीं के विद्यार्थियों ने एक नुक्कड़ नाटिका प्रस्तुत की, जिसमें विद्यार्थियों ने तंबाकू सेवन से होने वाली बीमारियों तथा उसके निवारण की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तंबाकू व धूम्रपान जानलेवा है। इसके सेवन से मानसिक स्वास्थ्य के साथ ही शारीरिक सेहत पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। संबंधित क्लब के विद्यार्थियों द्वारा तंबाकू सेवन से जागरूक करने के लिए पोस्टर बनाए गए, जिन पर स्लोगन लिखकर तंबाकू-सेवन से होने वाली खतरनाक बीमारियों जैसे लिवर-कैंसर, फेफड़ों का कैंसर, मुँह का कैंसर आदि के बारे में अन्य छात्रों को भी सचेत किया गया। कक्षाओं में अध्यापिकाओं ने बच्चों को बताया कि बीड़ी, सिगरेट, गुटखा तंबाकू के सेवन से व्यक्ति के फेफड़ों व शरीर के अन्य अंगों को नुकसान पहुँचता है तथा घातक बीमारियों का कारण बन सकता है। इन सत्रों में स्वस्थ और तंबाकू-मुक्त जीवन शैली अपनाने की आवश्यकता पर विशेष बल दिया गया। नाटक कला और शिक्षा के माध्यम से छात्रों को बदलाव के वाहक बनने का अवसर मिला, जिन्होंने पूरे जोश और संकल्प के साथ यह संदेश फैलाया – “तंबाकू को न कहो, जीवन को हाँ कहो।”

Check Also

कैबिनेट मंत्री ने गणतंत्र दिवस पर मेहरचंद पॉलिटेक्निक कॉलेज, जालंधर के प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह को किया सम्मानित

जालंधर (अरोड़ा) :- मेहरचंद पॉलिटेक्निक कॉलेज, जालंधर के प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह को देश के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *