एचएमवी में स्पोर्ट्स ट्रायल 9 जून को

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय में खिलाडिय़ों के लिए स्पोर्ट्स ट्रायल का आयोजन 9 जून, 2025 को कालेज की ग्राउंड में किया जा रहा है। यह ट्रायलस सेशन 2025-26 के लिए होंगे। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने बताया कि स्पोर्ट्स ट्रायल विभिन्न खेलों के लिए होंगे जिनमें एथलैटिक्स, बास्केटबाल, क्रिकेट, जूडो, रेसलिंग, बाक्सिंग, जिम्नास्टिक, कबड्डी, हॉकी, कराटे, खो-खो, स्विमिंग, वॉलीबाल, वेट-लिफ्टिंग, वुशु, फेलसिंग, हैंडबाल, ताइक्वांडो, बैडमिंटन, फुटबाल, आर्चरी, शूटिंग, पेनकेक स्लिट, साइक्लिंग, वॉटर स्पोर्ट्स, ड्रैग्न बोट आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि कालेज द्वारा खिलाडिय़ों को मुफ्त बोर्डिंग, व लाजिंग सुविधा, उपकरण, रिफ्रेशमेंट की सुविधा दी जाती है। इसके अतिरिक्त नेशनल व इंटरनेशनल खिलाडिय़ों को कुल फीस में कनसेशन भी दिया जाता है।

Check Also

अमृतसर कार्यालय में सभी उप मंडल डाक निरीक्षक के साथ बैठक की गई

अमृतसर (प्रदीप) :- इस वित्तीय वर्ष में दिए गए लक्ष्य और उसकी प्राप्ति पर गहन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *