अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने गांयो को चारा खिलाया और घायल पशु पक्षियों के ईलाज के लिए दिया अंशदान

जालंधर (अरोड़ा) :- लायंस क्लब जालंधर समर्पण ने सेवा के प्रकल्पों की लड़ी को आगे बढ़ाते हुए प्रधान पवन कुमार गर्ग की अगुवाई में (पी एफ ऐ)प्यूपल फार ऐनिमल पुलिस लांईन जालंधर में बेजुबान घायल पशु पक्षियों के ईलाज के लिए दिया अंशदान और गऊशाला में गायों को चारा खिलाया। यह प्रोजेक्ट वाईस प्रधान हर्षवर्धन शर्मा के सहयोग से किया गया। हर्षवर्धन शर्मा ने कहा कि बेसहारा बेजुबान घायल पशु पक्षियों को भी ईलाज और देखभाल की जरूरत है ,हर इंसान को इनकी मदद के लिए आगे आना चाहिए। रीजन चेयरमैन कुलविंदर फुल्ल ने कहा हम मानवता की सेवा के कार्य तो करते रहते हैं साथ साथ ऐसी संस्थाओं जो कि बेजुबान बेसहारा पशु पक्षियों की सेवा कर रही हैं उन की भी मदद के लिए समाज को आगे आना चाहिए। इस मौके पर रीजन चेयरमैन कुलविंदर फुल्ल, पूर्व प्रधान दया कृष्ण छाबड़ा,वाईस प्रधान हर्षवर्धन शर्मा,डिस्ट्रिक्ट पीआरओ ई मीडिया जगन नाथ सैनी ,सीनियर ऐली सदस्य एम ऐल गुप्ता, जयदेव मल्होत्रा, खुशपाल सिंह व अन्य सदस्य उपस्थित हुए।

Check Also

भारत सरकार के दूरसंचार विभाग के नियंत्रक संचार लेखा पंजाब ने समर्पित सेवा और संस्थागत उत्कृष्टता के 25 वर्षों के उपलक्ष्य में मनाई रजत जयंती

“सम्पन्न 2” अपने पेंशनभोगियों को बेहतर पेंशन वितरण के लिए तत्पर: वंदना गुप्ता चंडीगढ़ (ब्यूरो) …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *