सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ एजुकेशन (बी.एड कॉलेज) के विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी रिजल्ट में परचम लहराया

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ एजुकेशन, जालंधर (बी.एड कॉलेज) के फिजिकल एजुकेशन विभाग के डी.पी.एड (2023-25) कोर्स के दूसरे सेमेस्टर का रिजल्ट एस.सी.ई.आर.टी, मोहाली द्वारा घोषित किया गया। इस रिजल्ट में कॉलेज के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूनिवर्सिटी में अग्रणी स्थान प्राप्त किया। कॉलेज के विद्यार्थी मुकेश कुमार ने 82% अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। हरीश ने 79% अंक लेकर दूसरा, मनीष ने 78% अंक लेकर तीसरा, दिव्या ने 77% अंक लेकर चौथा, दिनेश कुमार ने 76.75% अंक लेकर पांचवां, विकास ने 76% अंक लेकर छठा, बंटी मीना ने 75.5% अंक लेकर सातवां, देवा राम ने 74.87% अंक लेकर आठवां, सीता राम ने 74.87% अंक लेकर नौवां तथा राजेश मीना ने 74% अंक लेकर दसवां स्थान प्राप्त किया। ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा, चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा और कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. अलका गुप्ता ने मेधावी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई दी।

Check Also

लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वुमन जालंधर में एनएसएस ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वुमन जालंधर ने शैक्षणिक वर्ष 2025-2026 के लिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *