Wednesday , 10 September 2025

अपने लक्ष्य को दृढ़ संकल्प के साथ प्राप्त करने के लिए प्रेरित होकर लौटी, जिले की टॉपर छात्राएं

मंच उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया

जालंधर (अरोड़ा) :- पंजाब सरकार द्वारा ‘एक दिन डी.सी./सी.पी.के संग’ के माध्यम से हमें प्रदान किया गया मंच हमारे जैसे विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में बहुत सहायक सिद्ध होगा।
यह कहना है जिले की तीन टॉपर छात्राओं माधवी सलारिया (99 प्रतिशत), साक्षी (98.60 प्रतिशत) और अमनप्रीत कौर (98.40 प्रतिशत) का। पंजाब सरकार की इस अनूठी पहल की बदौलत सोमवार का पूरा दिन डिप्टी कमिश्नर डा.हिमांशु अग्रवाल के साथ व्यतीत करने और प्रशासकीय प्रक्रिया को करीब से देखने , समझने का मौका मिला।
विद्यार्थियों ने इस अवसर के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार की इस पहल के कारण प्रशासन और पुलिस कार्यप्रणाली के बारे में उनका ज्ञान काफी बढ़ गया है। भविष्य में यू.पी.एस.सी.परीक्षा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने तथा समाज की प्रगति में रचनात्मक योगदान देने के प्रति अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों ने कहा कि कल का दिन उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण रहा है, जो उन्हें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरंतर आगे बढ़ने तथा कड़ी मेहनत से कभी पीछे न हटने की प्रेरणा देता रहेगा।


बता दे कि राज्य सरकार की ‘एक दिन डी.सी./सी.पी. के संग’ पहल के तहत जिले की टॉपर लड़कियों के दो समूहों ने कल पूरा दिन डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल और पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर के साथ समय बिताया और प्रशासन व पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली को करीब से जाना।
10वी कक्षा में जिले की अव्वल छात्रा प्रीति कुमारी (97.85%), नवनीत कौर (97.54%) और नीलू कुमारी (97.54%) को पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर के साथ पूरा दिन व्यतीत करने का अवसर मिला और उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, सामुदायिक पुलिसिंग और पुलिस कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
डिप्टी कमिश्नर दफ्तर के दौरे के दौरान 12वीं कक्षा की टॉपर विद्यार्थियों ने सेवा केंद्र की कार्यप्रणाली, रजिट्रेशन प्रक्रिया, डिप्टी कमिश्नर द्वारा जन समस्याओं की सुनवाई तथा बाढ़ रोकथाम के संबंध में आयोजित बैठक, एस.डी.एम. जालंधर-2 की अदालती कार्यवाही, न्यू बारांदरी थाने में पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में जाना। इस दौरान जिले के 38 मेधावी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। इनमें 10वीं कक्षा के 13 और 12वीं कक्षा के 25 छात्र शामिल हैं।
शाम को दफ्तर समय के बाद छात्र डिप्टी कमिश्नर के साथ चाय पीने के लिए एकत्र हुए। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर ने उनकी भविष्य की योजनाओं को ध्यानपूर्वक सुनते हुए उन्हें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने तथा यू.पी.एस.सी. परीक्षा पास करने के लिए कड़ी मेहनत व लगन से काम करने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही तैयारी से संबंधित बातें भी सांझा की।
बाद में, इन छात्रों ने स्थानीय जिमखाना क्लब में डिप्टी कमिश्नर के साथ टेनिस का अभ्यास भी किया। पंजाब सरकार के ‘ युद्ध नशे के विरुद्ध ‘ अभियान के तहत युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए डा. अग्रवाल ने शारीरिक और मानसिक तंदुरुस्ती के लिए खेलों और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का भी आह्वान किया।
डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि पंजाब सरकार की ‘एक दिन डी.सी./सी.पी. के संग’ पहल सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए काफी लाभदायक साबित होगी। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों के सपनों को उड़ान देने के साथ-साथ उन्हें उचित मार्गदर्शन प्रदान करना है ताकि वे अपने जीवन में प्रगति कर सकें साथ ही राज्य व देश का नाम रोशन कर सकें।

Check Also

ਜਿਲ੍ਹਾ ਉਦਯੋਗ ਕੇਂਦਰ ਵੱਲੋਂ ਐਮ.ਐਸ.ਐਮ.ਈ ਸਕੀਮ ਤਹਿਤ ਆਈ.ਐਸ.ਐਫ ਕਾਲਜ ਵਿਖੇ ਵਰਕਸ਼ਾਪ ਆਯੋਜਿਤ

ਉੱਦਮੀਆਂ ਨੂੰ ਵਰਕਸ਼ਾਪ ਦੇ ਉਦੇਸ਼ ਅਤੇ ਲਾਭਾਂ ਬਾਰੇ ਵਿਸਥਾਰ ਨਾਲ ਕਰਵਾਇਆ ਜਾਣੂ ਮੋਗਾ (ਕਮਲ) :- …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *