जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के द्वारा हॉस्टल की छात्राओं के लिए प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला रंगारंग कार्यक्रम हॉस्टल नाइट सफलतापूर्वक आयोजित करवाया गया. इस प्रोग्राम में विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. अपने प्रेरणादायक शब्दों के साथ छात्राओं से संबोधित होते हुए उन्होंने मेहनत को सफलता का मज़बूत आधार बताया.


इसके साथ ही उन्होंने कहां की दृढ़ निश्चय एवं समर्पण के साथ किया गया काम यकीनन ही जीवन में निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति की ओर अग्रसर रहने में सहायक साबित होता है. विभिन्न छात्राओं के द्वारा गाए गए गीत एवं मॉडलिंग के दौरान रैंप पर दिलकश अदाओं ने सभी का दिल जीता. खचाखच भरे ऑडिटोरियम में नृत्य की पेशकारी ने सभी को थिरकने पर मजबूर किया. उल्लेखनीय है कि अपनी शानदार प्रस्तुति से दिल जीतने वाली छात्राओं को मैडम प्रिंसिपल के द्वारा सम्मानित भी किया गया.