एच.एम.वी. में मशीन लर्निंग व नैतकिता विषय पर लेक्चर का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय के इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सैल की ओर से आयोजित की जा रही लेक्चर सीरीज में मशीन लर्निंग व नैतिकता विषय पर लेक्चर का आयोजन किया गया। पीजी विभाग पंजाबी के सहयोग से करवाए गए इस लेक्चर में डॉ. अमरजीत सिंह ग्रेवाल, सलाहकार पंजाब कला परिषद, चंडीगढ़ बतौर रिसोर्स पर्सन उपस्थित थे। सीनियर फैकल्टी डॉ. नवरूप कौर व आईक्यूएसी कोआर्डिनेटर डॉ. आशमीन कौर ने प्लांटर भेंट कर उनका स्वागत किया। डॉ. ग्रेवाल ने कहा कि विश्वीकरण के इस युग में प्रत्येक व्यक्ति एआई से प्रभावित है। एआई ने हमारा जीवन सरल बनाया है परंतु साथ ही नैतिकता को भी प्रभावित किया है। आज के समय का मनुष्य कमर्शियल हो गया है जिसे अपने आसपास से कुछ फर्क नहीं पड़ता। एआई ने न केवल हमारे संबंधों को प्रभावित किया है बल्कि प्रकृति को भी प्रभावित किया है। उन्होंने नारी सशक्तिकरण पर भी बात की तथा कहा कि संसार को बदलने की ताकत केवल नारी में है। हम मातृत्व के प्यार से ही एआई के प्रभाव को कम कर सकते हैं। हम प्यार व सहयोग से नैतिकता को फिर प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने फैकल्टी के प्रश्नों के उत्तर भी दिए। मंच संचालन डॉ. संदीप कौर ने किया। सभी अध्यापकगण इस लेक्चर में उपस्थित थे। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कहा कि आज के समय में नैतिक मूल्य बहुत जरूरी हैं। अध्यापन एक बहुत ही महान प्रोफैशन है जिसमें नैतिकता रखना अति आवश्यक है। यह लेक्चर बहुत जरूरी था। उन्होने आईक्यूएसी व पंजाबी विभाग के प्रयास की सराहना की।

Check Also

जीएसटी सुधार और भारतीय पर्यटन का नया सवेरा

दिल्ली/जालंधर (ब्यूरो) :- भारत में पर्यटन का अर्थ हमेशा ही मनोरंजन से कहीं बढ़ कर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *