जालंधर (अरोड़ा) :- अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने सेवा की प्रकल्पों की लड़ी को आगे बढ़ाते हुए प्रधान ऐली पवन कुमार गर्ग की अगुवाई में सांई दास ऐंगलो संस्कृत प्राईमरी स्कूल गोपाल नगर में बच्चों को फल स्वीट्स,नोटबुक व स्टेशनरी भेंट की । इस प्रोजेक्ट में ऐली जयदेव मल्होत्रा व ऐली नरेंद्र शर्मा ने सहयोग किया। सचिव अशोक बजाज ने सभी का स्वागत किया। वी डी जी1एन के महेंद्रू ने कहा कि अलायंस क्लब जालंधर समर्पण प्रधान पवन कुमार गर्ग की अगुवाई में समाज व मानवता की सेवा के लगातार प्रोजेक्टस कर रहे हैं, युनीक होम में प्रोजेक्ट, फूड फार हंगर ,जरूरतमंद बच्चों को फीस के रूप में आर्थिक मदद व स्टेशनरी भेंट करना काबिले तारीफ है ।इस मौके पर वी डी जी 1ऐली एन के महेंद्रू, पूर्व प्रधान केवल शर्मा, दया कृष्ण छाबड़ा,सचिव अशोक बजाज, कोषाध्यक्ष संजय भल्ला , राकेश चावला, ऐली जयदेव मल्होत्रा, नरेंद्र शर्मा , रमेश भंडारी,पवन शर्मा,बूंदी, प्रिसिंपल राकेश शर्मा,प्रीती वर्मा ,स्कूल टीचर व बच्चे उपस्थित थे।
