वाणी सहगल ने सोमरसेट इंटरनेशनल स्कूल में प्रिंसिपल का पदभार किया ग्रहण

जालंधर/अरोड़ा – अनुभवी एवं उच्च शिक्षा प्राप्त वाणी सहगल ने सोमरसेट इंटरनेशनल स्कूल में प्रिंसिपल का पदभार ग्रहण किया। जानकारी साझा करते हुए स्कूल के चेयरमैन महिंदर सिंह ने बताया कि संस्था सदैव क्षेत्र के विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने तथा उन्हें आधुनिक युग के बराबर लाने के लिए प्रयासरत रहती है। इसीलिए विद्यार्थियों एवं अध्यापकों के समग्र हितों को ध्यान में रखते हुए वाणी सहगल को प्रिंसिपल नियुक्त करने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंध निदेशक जयदीप सिंह ने कहा कि स्कूल में प्रिंसिपल का पद बहुत महत्वपूर्ण एवं चुनौतीपूर्ण होता है। यह स्कूल की सम्पूर्ण शिक्षा व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों के शैक्षिक विकास तथा बेहतर शिक्षा प्रदान करने में वाणी सहगल अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगी। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन महिंद्र सिंह, जगदीप कौर, एम डी जयदीप सिंह, वाइस प्रिंसिपल वरिंदर भारद्वाज व समस्त स्टाफ ने नवनियुक्त प्रिंसिपल वाणी सहिगल को गुलदस्ता देकर औपचारिक स्वागत किया। वाणी सहगल ने मैनेजमेंट व स्टाफ का धन्यवाद करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन से लेकर उच्च पद प्राप्त करने में मुख्य अध्यापिका का बहुत बड़ा योगदान होता है। उन्होंने अपने अनुभव भी साझा किए व कहा कि वह पिछले 20 वर्षों से विभिन्न शिक्षण संस्थाओं से जुड़ी हुई हैं व विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव अपनी सेवाएं सुचारू रूप से देती आ रही हैं। उन्होंने वादा किया कि वह इसी प्रकार इस संस्था के विकास में सुचारू रूप से योगदान देती रहेंगी।

Check Also

सी.टी. ग्रुप ने 1,800 से अधिक बोर्ड टॉपर्स के सम्मान में ‘शाइनिंग स्टार’ का आयोजन किया

जालंधर (अरोड़ा) :- शाहपुर कैंपस स्थित सी.टी. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने “शाइनिंग स्टार” नामक एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *