कहा, पंजाब सरकार का प्रयास विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान करने में लाभदायक सिद्ध होगा छात्रों से सोशल मीडिया का उचित उपयोग करने का आग्रह
जालंधर (अरोड़ा) :- युवाओं को जीवन में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन करने के उद्देश्य से, 2018 बैच के आई.पी.एस. अधिकारी शुभम अग्रवाल ने आज छात्रों को जीवन में लक्ष्य निर्धारित करने और उन्हें प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। फतेहगढ़ साहिब में बतौर एस.एस.पी. तैनात अग्रवाल ने पंजाब सरकार के स्कूल मेंटरशिप प्रोग्राम के अंतर्गत स्कूल ऑफ एमिनेंस भारगो कैंप में कक्षा 10, 11 और 12 के विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए उन्हें बताया कि व्यक्ति को सही इरादे और सही उद्देश्य के साथ जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी पेशा छोटा या बड़ा नहीं होता, बल्कि उसमें सफलता की भूख होनी चाहिए, जिससे किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त की जा सकती है।




उन्होंने स्कूल मेंटरशिप प्रोग्राम की प्रशंसा करते हुए कहा कि पंजाब सरकार की यह पहल विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान करने तथा उनकी आकांक्षाओं को और अधिक ऊंचा उठाने में लाभदायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि इस प्रोग्राम के तहत विद्यार्थियों को रोल मॉडल देने तथा उनका सही मायनों में मार्गदर्शन करने के लिए विभिन्न अधिकारियों की तैनाती की गई है। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी आकांक्षा अग्रवाल ने भी विद्यार्थियों के साथ समय व्यतीत किया। शुभम अग्रवाल अपने छात्र होने से आई.पी.एस. बनने के अनुभव सांझा करते हुए विद्यार्थियों से कहा कि वे अभी से अपना करियर चुन लें और उसकी तैयारी शुरू कर दें। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के बारे में भी टिप्स दिए। उन्होंने विद्यार्थियों को सोशल मीडिया का उचित उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इसका उपयोग करने को कहा। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में सफलता प्राप्त करने तथा समाज की भलाई के लिए कार्य करने के लिए भी प्रेरित किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने भी अपने विचार और कॅरियर संबंधी योजनाएं उनके साथ सांझा की। शुभम अग्रवाल ने कहा कि वे आगे भी इसी तरह विद्यार्थियों से संपर्क बनाए रखेंगे और यदि उन्हें कोई समस्या आती है तो उसे पंजाब सरकार के संज्ञान में लाकर उसका समाधान निकाला जाएगा। इसके बाद अग्रवाल ने 12वीं कक्षा के परिणाम में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले स्कूल के 13 विद्यार्थियों को मेडल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उप जिला शिक्षा अधिकारी राजीव जोशी, प्रिन्सिपल दिनेश कुमार के अलावा स्कूल के अध्यापकगण एवं समस्त स्टाफ मौजूद था।