दाखिले सत्र 2025-26 के लिए रजिस्ट्रेशन कम एडमिशन पोर्टल ओपन किया, कुलपति प्रो (डा) सुशील मित्तल ने “मैक्सीमम डिजिटल सोल्यूशन्स एंड फैसिलिटेशन” के तहत की शुरूआत
जालंधर (अरोड़ा) :- आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने दाखिला सत्र 2025 – 26 के लिए अपने विभिन्न कैम्पस के दाखिला कोर्सेस की सूची जारी की हैं! यूनिवर्सिटी ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन कम एडमिशन पोर्टल की शुरूआत भी कर दी है! यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो (डा) सुशील मित्तल ने “मैक्सीमम डिजिटल सोल्यूशन्स एंड फैसिलिटेशन” के तहत इसकी शुरूआत की है! यूनिवर्सिटी हर साल अपने दाखिले डिजिटल माध्यम से करती है एवं हर बार स्टूडेंट्स एवं उनके अभिभावकों की फीडबैक के जरिये अपने डिजिटल एडमिशन पोर्टल को अपडेट करती है! इस बार एडमिशन पोर्टल को और भी स्टूडेंट फ्रेंडली बनाया गया है! यूनिवर्सिटी ने इस पोर्टल के जरिये मुख्य कैम्पस कपूरथला, श्री अमृतसर साहिब कैम्पस, होशियारपुर कैम्पस, मोहाली कैम्पस (वन एंड टू) एवं बटाला कैम्पस में दाखिले ओपन किये हैं! कुलपति प्रो (डा) सुशील मित्तल ने बताया कि डिजिटल दाखिले स्टूडेंट्स को सुलभ तरीका प्रदान कर रहे हैं! उन्होंने बताया कि पंजाब सहित अन्य राज्यों से भी यूनिवर्सिटी के सभी कैम्पस में दाखिलों के लिए स्टूडेंट्स का आना जारी है! कुलपति प्रो (डा) मित्तल ने कहा कि यह पंजाब सरकार के बेहतर कार्यों का परिणाम है कि सरकारी विश्वविद्यालयों, शिक्षण सस्थानों में विद्यार्थियों के विश्वास बढ़ा है! उन्होंने यूनिवर्सिटी के अल्ट्रा मॉडर्न इंस्फ्रास्ट्रक्टर एवं बेस्ट फैकल्टी का हवाला देते होते अभिभावकों एवं विद्यार्थियों से डिजिटल माध्यम से घर बैठे शिक्षण संस्थानों की सक्षमता को जरूर जांचने की अपील की! यूनिवर्सिटी एडमिशन कमेटी की तरफ से जारी जानकारी के मुताबिक यूनिवर्सिटी मुख्य कैम्पस में बी.टेक रेगुलर एवं लीट के तहत सी.एस.ई, ई.सी.ई, ई.ई, एम.ई, सी.ई, ई.सी.एस में दाखिले ओपन हैं! इसके इलावा एम.टेक (सी.एस.ई) एवं सिविल इंजीनियरिंग में भी दाखिले ओपन हैं! यूनिवर्सिटी मुख्य कैम्पस में अन्य कोर्सेस में बी.वॉक (ऑटोमोबाइल सर्विस, फ़ूड टेक्नोलॉजी), बी.सी.ए/बी.सी.ए (लीट), एम.सी.ए, बी.बी.ए, एम.बी.ए, बी.ए/एम.ए (जर्नलिज्म एंड, मास कम्युनिकेशन), बी.एच.एम.सी.टी के लिए दाखिला आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं! मुख्य परिसर में केमिस्ट्री, मैथ्स, फिजिक्स एवं फ़ूड टेक्नोलॉजी विषय में बी.एस.सी/एम.एस.सी (ऑनर्स) कोर्सेस भी उपलब्ध हैं! इसके इलावा बी.एस.सी (एम.एल.एस, कंप्यूटर साइंस) तथा एम.एस.सी (एम.एल.एस – बायो केमिस्ट्री) में भी दाखिले ऑन मेरिट किये जा रहे हैं! अमृतसर साहिब में बी.टेक/बी.टेक (लीट) – सी.एस.ई, एम.ई तथा बी.सी.ए / बी.सी.ए (लीट), बी.बी.ए में दाखिले ओपन किये हैं! होशियारपुर में बी.टेक/बी.टेक (लीट) – सी.एस.ई, एम.ई तथा बी.सी.ए / बी.सी.ए (लीट) के लिए दाखिला आवेदन लिए जा रहे हैं! मोहाली कैम्पस (एक) में बी.टेक/बी.टेक (लीट) – सी.एस.ई, सी.एस.ई (ए.आई एंड एम.एल), बी.सी.ए / बी.सी.ए (लीट) एवं बी.बी.ए में दाखिले शुरू हैं! मोहाली कैम्पस (दो) में बी.आर्किटेक्चर, एम.प्लानिंग, बी.वॉक (इंटीरियर डिज़ाइन) कोर्स में दाखिले आमंत्रित हैं! यूनिवर्सिटी ने अपने बटाला कैम्पस में बी.सी.ए/बी.सी.ए (लीट) एवं बी.बी.ए के दाखिले ओपन किये हैं! कुलपति प्रो. (डॉ.) सुशील मित्तल, रजिस्ट्रार डॉ. एस.के. मिश्रा, डीन अकादमिक एवं मुख्य समन्वयक दाखिले 2025 – 26 प्रो. (डॉ.) विकास चावला ने छात्र हितैषी पोर्टल शुरू करने के लिए टीम को बधाई दी तथा पारदर्शी प्रवेश के डिजिटल लॉन्च के लिए अकादमिक सह प्रवेश विभाग को बधाई दी। इस अवसर पर डीन एवं कोर समिति के अध्यक्ष प्रो. डॉ. सतबीर सिंह, दाखिला प्रचार समिति के अध्यक्ष डॉ. राजीव बेदी एवं डिप्टी रजिस्ट्रार पी.आर. रजनीश शर्मा दाखिला टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए उपस्थित थे।