अमृतसर (प्रतिक) :- बी बी के डी ए वी कॉलेज फॉर विमेन के प्रांगण में महात्मा हंसराज जी के जन्मोत्सव को समर्पित विशेष वैदिक हवन यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें श्री सुदर्शन कपूर अध्यक्ष स्थानीय सलाहकार समिति मुख्य यजमान एवं कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. पुष्पिंदर वालिया उपस्थित रही। इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रिंसिपल डॉ. पुष्पिंदर वालिया ने महात्मा हंसराज को निस्वार्थ सेवा एवं त्याग की प्रतिमूर्ति के रूप में स्मरण किया। आपने अपने वक्तव्य में कहा कि महात्मा हंसराज की जयंती हमें उनकी महान शिक्षाओं, विचारों और सिद्धांतों की याद दिलाती है। महात्मा हंसराज जी जैसी महान आत्माओं की कड़ी मेहनत के कारण ही डी ए वी संगठन आज देश में सबसे बड़ा गैर सरकारी शिक्षा नेटवर्क स्थापित करने में सक्षम हुआ है। आपने प्रभु की असीम अनुकम्पा को स्मरण करते हुए कहा कि किस प्रकार बीते दिनों में देश की विपरित परिस्थितियों में मात्र परमेश्वर की दिव्य शक्ति ने ही हम सभी की रक्षा की है। उस समय सभी देश वासियों में एकता की भावना सर्वत्र देखने को मिली जो ईश्वर कृपा से ही सम्भव है। इंद्रपाल आर्य (प्रधान, आर्य समाज लक्ष्मणसर एवं सदस्य, प्रबन्धकर्त्री समिति, नई दिल्ली) ने अपने सम्बोधन में सर्वप्रथम प्राचार्या जी को इस विशेष वैदिक हवन यज्ञ के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। आपने छात्रायों को कहा कि महात्मा हंसराज ने शिक्षा के माध्यम से देश में क्रांति उत्पन्न की। सुदर्शन कपूर ने सभी का आभार ज्ञापित किया और सभी को डी ए वी के स्वर्णिम इतिहास से परिचित करवाते एवं कहा कि हमें महात्मा हंसराज जी की निस्वार्थ भावना से सीखना चाहिए और इसी उत्साह के साथ देश की सेवा करनी चाहिए। संगीत विभाग के प्रोफेसर नरेंद्र कुमार एवं विजय महक द्वारा मेरा जीवन तेरे हवाले प्रभु मधुर भजन की प्रस्तुति देकर वातावरण को रसमयी किया गया। कुशल मंच संचालन डॉ. अनीता नरेन्द्र, अध्यक्ष, हिन्दी विभाग, द्वारा किया गया। इस विशेष अवसर पर आर्य समाज शक्ति नगर से राकेश मेहरा, संदीप आहूजा एवं डॉ. पल्लवी सेठी प्रिंसिपल, डी ए वी पब्लिक स्कूल, अमृतसर, कॉलेज की आर्य युवती सभा के सदस्यों के साथ कॉलेज के सभी पदाधिकारी तथा टीचिंग एवं नॉन-टीचिंग के सदस्य तथा छात्राएँ भी उपस्थित रहीं।
