150 से भी अधिक लड़कियों ने लिया भाग सभी लड़कियों के लिए खुलीं
जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के द्वारा विद्यार्थियों की छुट्टियों के इस समय को और अधिक सृजनात्मक, जानकारी एवं मनोरंजन पर आधारित बनाने के लिए प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी समर क्लासेस की सफलतापूर्वक शुरुआत की गई. कौशल विकसित करती तथा सप्ताह भर पूर्ण रूप से मुफ्त आयोजित हई इन क्लासेस के लिए विद्यार्थियों में भारी उत्साह देखने को मिला और अभी तक 150 से भी अधिक लड़कियां इन क्लासेस में शामिल हो चुकी हैं. विद्यालय विभिन्न विभागों जैसे:- पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ इंग्लिश, पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ फाइन आर्टस, डिपार्टमेंट ऑफ डांस, पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ कॉस्मेटोलॉजी, पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ म्यूज़िक, पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ़ फैशन डिजाइनिंग के साथ-साथ डी.डी.यू. कौशल केंद्र के अंतर्गत एनिमेशन विभाग आदि के द्वारा इन कक्षाओं के दौरान विद्यालय की छात्राओं के साथ -साथ कम से कम दसवीं पास बाहर की छात्राओं के लिए भी विभिन्न गतिविधियां को शुरू किया गया है. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस अवसर पर बात करते हुए बताया कि विद्यार्थियों की रचनात्मकता एवं सृजनात्मकता को एक उत्तम मंच प्रदान करने एवं उनकी जानकारी के घेरे को और अधिक विशाल करने की सोच के साथ विद्यालय के द्वारा हर वर्ष समर क्लासेस का आयोजन किया जाता रहता है. इस बार के इस आयोजन से भी विद्यार्थी यकीनन ही मनोरंजन एवं उच्च स्तरीय जानकारी हासिल करते हुए अपने ज्ञान में शानदार इज़ाफा कर सकेंगे. इसके साथ ही उन्होंने क्लासेस के सफलतापूर्वक आगाज़ पर डॉ. मधुमीत, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर, डॉ. हरप्रीत कौर, योगेश्वर हंस, स्पर्धा के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की.