Wednesday , 28 January 2026

के.एम.वी. में दाखिले के लिए छात्राओं का भारी रश

के.एम.वी. में ऑटोनॉमस दर्जे के अंतर्गत न्यू एज इनोवेटिव प्रोग्रामों में शामिल होने के लिए छात्राएं उत्साहित

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- कन्या महा विद्यालय (स्वायत्त) में प्रवेश के दिनों के दौरान भारी भीड़ देखी जा रही है। 10+2 के परिणाम घोषित होने के बाद छात्र के.एम.वी. द्वारा पेश किए गए नए और उन्नत पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने के लिए उत्साहित हैं। उल्लेखनीय है कि स्वायत्तता के तहत के.एम.वी. ने क्षेत्र का पहला ऐसा कॉलेज बनकर नई शिक्षा नीति को पूरी तरह लागू किया है और सभी कक्षाओं के पाठ्यक्रम को 21वीं सदी की कौशल संबंधी आवश्यकताओं के अनुसार उन्नत किया है। इसके अलावा, के.एम.वी. ने विभिन्न नए और नवाचारी पाठ्यक्रमों की शुरुआत की है और हर सेमेस्टर में मूल्यवर्धित कार्यक्रमों को भी पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है। साथ ही, डिग्रियाँ गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर द्वारा प्रदान की जाती हैं। प्राचार्या प्रो. डॉ. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि के.एम.वी. में छात्रों के लिए अत्याधुनिक अधोसंरचना उपलब्ध करवाई गई है। बी.कॉम. (ऑनर्स), बी.ए. (ऑनर्स) इंग्लिश, बी.एससी. (ऑनर्स) फिजिक्स, बी.एससी. (ऑनर्स) मैथ्स जैसे चार वर्षीय ऑनर्स कार्यक्रमों के साथ-साथ कॉमर्स, इंग्लिश, फिजिक्स और मैथमैटिक्स में पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम्स को लेकर भी छात्रों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। इसके अतिरिक्त, के.एम.वी. ने एक नई पहल के तहत बी.एससी. (मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी), बी.बी.ए. (एयरलाइंस और एयरपोर्ट मैनेजमेंट) जैसे कार्यक्रम भी शुरू किए हैं।

बी.वोक. और एम.वोक. कौशल विकास कार्यक्रमों की भी छात्रों में काफी मांग है, क्योंकि के.एम.वी. भारत सरकार द्वारा स्वीकृत विभिन्न कौशल विकास कार्यक्रम चला रहा है। बी.वोक. कार्यक्रमों में एनीमेशन, रिटेल मैनेजमेंट, मैनेजमेंट और सेक्रेटेरियल प्रैक्टिसेस, न्यूट्रिशन एक्सरसाइज और हेल्थ, ब्यूटी और वेलनेस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा साइंस, तथा हॉस्पिटैलिटी और टूरिज्म जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वहीं, एम.वोक. में एनीमेशन और वीएफएक्स, रिटेल मैनेजमेंट और टेक्सटाइल डिज़ाइन एंड अपेरल टेक्नोलॉजी जैसे कोर्स चलाए जा रहे हैं। इसके साथ ही, के.एम.वी. में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में भी दाखिला तेजी से हो रहा है क्योंकि बी.ए./बी.एससी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं। एम.एससी. केमिस्ट्री, एम.एससी. जूलॉजी, एम.एससी फिजिक्स, एम.एससी बॉटनी, एम.एससी मैथमैटिक्स, एम.एससी कंप्यूटर साइंस, एम.एससी आईएएनएस, एम.एससी फैशन डिज़ाइनिंग एंड मर्चेंडाइजिंग, एम.ए. म्यूज़िक (वाद्य), एम.ए. म्यूज़िक (गायन), एम.ए. डांस, एम.ए. साइकोलॉजी, एम.ए.कॉस्मेटोलॉजी, एम.ए. जर्नलिज़्म एंड मास कम्युनिकेशन, एम.ए. इंग्लिश, एम.ए. फाइन आर्ट्स, एम.ए.पंजाबी, एम.ए. हिंदी, एम.ए. इकॉनॉमिक्स और एम.कॉम. जैसे पाठ्यक्रमों में छात्रों की विशेष रुचि देखी जा रही है। इसके साथ-साथ 10+1 और 10+2 कक्षाओं में भी प्रवेश प्रक्रिया बहुत तेजी से चल रही है। प्रवेश के समय करियर काउंसलिंग अनिवार्य मानी गई है ताकि छात्रों की रुचि और उनकी क्षमताओं के अनुसार उन्हें उचित मार्गदर्शन दिया जा सके। प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने आगे कहा कि आज का युवा अपने जीवन में कुछ सार्थक करना चाहता है और वे ऐसे नवाचारी कार्यक्रमों में रुचि ले रहे हैं जो उन्हें वैश्विक स्तर पर अवसर प्रदान करें। के.एम.वी. उन्हें अपने क्षितिज का विस्तार करने और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के भरपूर अवसर प्रदान करता है।

Check Also

कैबिनेट मंत्री ने गणतंत्र दिवस पर मेहरचंद पॉलिटेक्निक कॉलेज, जालंधर के प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह को किया सम्मानित

जालंधर (अरोड़ा) :- मेहरचंद पॉलिटेक्निक कॉलेज, जालंधर के प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह को देश के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *