एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर में तीन सप्ताह के लिए चलाए जा रही स्किल एनहैंसमेंट क्लासेस के समारोह का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर में +2 के विद्यार्थियों के लिए तीन सप्ताह के लिए चलाई जा रही फ्री स्किल एनहैंसमेंट क्लासेस के समापन समारोह का आज शानदार आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कॉलेज की स्वर्ण जयंती का यह वर्ष हमारे लिए विशेष है, उन्होंने कहा कि हमारा कॉलेज अपने संस्थापक अध्यक्ष डॉ सत्यपाॅल जी के निर्देशन में अपनी सांस्कृतिक धरोहर को सहेजे हुए सदा प्रगति पथ पर अग्रसर रहा है। एपीजे एजुकेशन एवं एपीजे सत्या एंड स्वर्ण ग्रुप की अध्यक्ष तथा एपीजे सत्या यूनिवर्सिटी की चांसलर सुषमा पॉल बर्लिया एवं एपीजे सत्या एंड स्वर्ण ग्रुप की को-ओनर एंड डायरेक्टर,प्रो चांसलर एपीजे सत्या यूनिवर्सिटी डॉ नेहा बर्लिया की दूरदर्शिता एवं दृढ़ संकल्प से कॉलेज सदा प्रगति पथ पर अग्रसर रहा है और विद्यार्थियों को मूल्य आधारित शिक्षा देने के साथ-साथ तकनीकी पक्ष में भी सुदृढ़ कर रहा है, उन्होंने कहा जो विद्यार्थी अपना कंफर्ट जोन छोड़कर स्किल इन्हैंसमैंट कक्षाएं लगाने आए हैं निश्चित रूप से उन्होंने अपनी प्रतिभा को निखारा होगा और जिस तरह से मैं इनको मंच पर परफॉर्म करते देख रही हूं मुझे तो इनमें भविष्य के नेता दिखाई दे रहे हैं।

डॉ ढींगरा ने कहा कि 2024 में कॉलेज को ON एजुकेशन तथा Acer के संयुक्त सौजन्य से बैस्ट इंस्टीट्यूट फॉर एक्सीलेंस इन हायर एजुकेशन एंड स्किल इन्हैंसमैंट के सम्मान से भी सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम का आग़ाज़ पावन ज्योति को प्रज्वलित करते हुए किया गया। डिजाइन एवं फाइन आर्ट्स की कक्षाएं लगा रहे विद्यार्थियों ने अपने द्वारा बनाए गए पोर्ट्रेट,कुशन कवर, टाय एंड डाई, ब्लॉक प्रिंटिंग,फाइल प्रिंटिंग के कुर्ते, आकर्षक इयररिंग्स, डेकोरेटिव लैंप शेडस एवं होम डेकोर्स के अन्य प्रोडक्ट की बहुत ही सुंदर प्रदर्शनी लगाई। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा एवं प्राध्यापकवृंद ने विद्यार्थियों द्वारा लगायी गई इस प्रदर्शनी के प्रयासों की बहुत सराहना की। अमरजीत सिंह ने थॉट ऑफ़ द डे प्रस्तुत किया, अनन्या,आशना एवं प्रतीक्षा ने इंडियन क्लासिकल डांस एवं वेस्टर्न डांस का फ्यूजन प्रस्तुत किया,ऋषभ द्वारा प्रस्तुत कविता ने सबका मन मोह लिया, मोक्षिका एवं आयुषी ने कहानी के माध्यम से अपने भावों को व्यक्त किया, राहुल एवं पीयूष ने गीतों के माध्यम से समां बांध दिया। कशिका,तान्या बत्रा, रिद्धम,हरसिमर एवं तान्वी ने ने इन क्लासेस के माध्यम से अपने अनुभव को सांझा करते हुए कहा कि कॉलेज की सकारात्मक ऊर्जा एवं टीचर्स के अपनत्व एवं सहयोग ने हमारे व्यक्तित्व का रूपांतरण कर दिया है आज हम जिस आत्मविश्वास के साथ जीवन में आगे बढ़ने के लिए तत्पर है वह वास्तव में इस कॉलेज की ऊर्जा का ही परिणाम है।

डिजाइन विभाग की प्राध्यापिका मैडम रजनी कुमार ने विद्यार्थियों को कॉलेज की उपलब्धियों से परिचित करवाते हुए बताया कि यह कॉलेज शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों एवं खेलों में भी अपना सर्वोपरि स्थान बनाने में सफल रहता है और भविष्य में भी अपने इसी मुकाम को बनाए रखने के लिए दृढ़ संकल्प है। स्किल एनहैंसमेंट क्लासेस लगा रहे विद्यार्थियों में से सृष्टि, सिया, जपनाज, अगम ने श्रेष्ठ मंच संचालन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और कार्यक्रम की सफलता के लिए उन्होंने डॉ सुप्रीत तलवाड़,डॉ सीमा शर्मा एवं मैडम रजनी गुप्ता के प्रयासों की सराहना की।

Check Also

केएमवी की छात्राओं का आदमपुर एयरपोर्ट में प्रतिष्ठित इंटर्नशिप के लिए हुआ चयन

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- कन्या महा विद्यालय (स्वायत्त) की बीबीए एयरलाइंस और एयरपोर्ट मैनेजमेंट कार्यक्रम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *